मोहम्मद शमी IPL 2024 से बाहर, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

द लीडर हिंदी : शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है. मोहम्मद शमी IPL 2024 से बाहर हो गए है. बता दें टीम के मैच विनर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.मोहम्मद शमी के फैंस को काफी मायूसी हाथ लगी है.इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दिखाई नहीं देंगे.एक रिपोर्ट की मानें तो विश्व कप और पिछले आईपीएल सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले शमी इस सीजन से बाहर हो गए हैं.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने गुरुवार को बताया कि वह बाएं टखने की चोट के कारण अगले महीने होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए हैं, जिसके लिए वह यूके में सर्जरी कराएंगे. बता दें 33 वर्षीय शमी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने आखिरी बार नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप फाइनल में भारत के लिए खेला था.

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि शमी जनवरी के आखिरी सप्ताह में टखने का विशेष इंजेक्शन लेने के लिए लंदन में थे और उन्हें बताया गया था कि तीन सप्ताह के बाद वह हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं और उसके बाद वह खेल सकते हैं. खबर के मुताबीक शमी पर

इंजेक्शन काम नहीं कर रहा है और अब एकमात्र विकल्प सर्जरी बची है. वह जल्द ही सर्जरी के लिए यूके रवाना होंगे. बता दें हाल ही में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए गए शमी ने अपने एक दशक लंबे करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 विकेट लिए हैं. शमी के लिए अब इसकी बहुत कम संभावना है कि वह बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (अक्टूबर नवंबर) के खिलाफ घरेलू मैदान पर भारत के टेस्ट मैचों से पहले वापसी कर पाएं. इसके साथ ही वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर भी सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर कैसे इतनी गंभीर चोट लग सकती है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

Kanpur : भारत-बांग्लादेश टेस्ट में बारिश ने फेरा पानी, दूसरे दिन नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

द लीडर हिंदी: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में काले बादलों का पहरा लगा है. लगातार हो रही बारिश ने भारत और बांग्लादेश मैच पर पानी फेर कर रख दिया है.…

इंडिया और बांग्लादेश कानपुर टेस्ट: बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल भी रद्द

द लीडर हिंदी: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के आसमान में काले बादलों का साया मंडरा रहा है. जिसका असर वहां हो रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट पर पड़ा. भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट…