बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगे मोहम्मद यूनुस, राष्ट्रपति ने आंदोलनकारी छात्र नेताओं के साथ बैठक में लिया फैसला

0
36

द लीडर हिंदी: पिछले कई दिनों से चल रहे सियासी संकट के बीच भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तख्ता पलट हो चुका है. शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना के कट्टर विरोधी व नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश का अंतरिम सरकार का मुखिया बनाने का फैसला किया गया है. नोबले पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का प्रमुख सलाहकार बनाया गया है. बता दें शेख़ हसीना के देश छोड़ने के बाद सेना प्रमुख ने देश को संबोधित कर अंतरिम सरकार बनाने की बात कही थी. वही राष्ट्रपति के प्रेस सचिव ने बताया है कि मोहम्मद यूनुफ को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया है .राष्ट्रपति, सेना और छात्रों की बीच हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. मंगलवार देर शाम को राष्ट्रपति ने डॉ. मोहम्मद यूनिस को सरकार का मुखिया नियुक्त किया है. इस बीच देश भर में हिंसा का दौर जारी है.

आपको बताते चले मंगलवार देर रात राष्ट्रपति शहाबुद्दीन के प्रेस सचिव ने यह जानकारी दी. प्रदर्शनकारी छात्रों ने मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. मीटिंग में आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने वाले छात्र नेताओं के साथ-साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हुए.मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि जब इतना बलिदान देने वाले छात्र इस कठिन समय में मुझसे नेतृत्व करने के लिए कह रहे हैं तो मैं कैसे मना कर सकता हूं.मंगलवार को बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री और अवामी लीग के संयुक्त महासचिव हसन महमूद को हज़रत शाह जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया.इससे पहले पूर्व सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जुनैद अहमद पलक को भी हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया था.राष्ट्रपति की प्रेस सचिव जोयनल आबेदीन ने बताया कि अंतरिम सरकार के बाकी सदस्यों के नाम पर विभिन्न राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा.वही मंगलवार को दूसरा दिन था जब बांग्लादेश में कोई सरकार नहीं थी. इस बीच देश में भयानक हिंसा जारी थी. जिसमें बड़ी संख्या में अवामी लीग के नेताओं और अल्पसंख्कों पर हमले हो रहे थे.

इसी बीच शेख हसीना और उनकी सरकार का विरोध कर रहे छात्र नेताओं ने कल देर शाम सेना प्रमुख जनरल वेकर-उज़-ज़मां और राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति कार्यालय में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में देश में एक अंतरिम सरकार बनाने का निर्णय लिया गया .जिसके बाद गरीबी से लड़ने में अपने काम के लिए ‘गरीबों के बैंकर’ के रूप में मशहूर मोहम्मद यूनुस, अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में प्रदर्शनकारी छात्रों की पहली पसंद बनें.

भारत में ही कुछ दिनों तक शेख हसीना रह सकती हैं
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबीक बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना कुछ दिनों तक भारत में ही रह सकती हैं. उनकी ब्रिटेन में पनाह मिलने की उम्मीद टूटती दिख रही हैं. वहां की सरकार ने ऐसे संकेत दिए हैं कि ब्रिटेन पहुंचने पर उनके खिलाफ बांग्लादेश के प्रदर्शनों के चलते कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक फिलहाल शेख हसीना को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिका ने शेख हसीना का वीजा रद्द कर दिया है. देश की पूर्व PM खालिदा जिया को भी रिहा कर दिया गया है. बांग्लादेश में PM शेख हसीना के खिलाफ 2 महीने से जारी प्रदर्शन में सोमवार को जमकर हिंसा हुई थी. इसके बाद वे पद से इस्तीफा देकर भारत पहुंची थीं. हिंडन एयरबेस पर NSA अजित डोभाल ने उनसे करीब एक घंटे बातचीत की थी.