मोदी की दाढ़ी से GDP की तुलना – देखें क्या है मामला

0
523

लखनऊ , कांग्रेस नेता शशि थरूर नें मंगलवार को एक ट्वीट के ज़रिये मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने भारत की गिरती GDP की तुलना मोदी की बढ़ती दाढ़ी से किया। इस ट्वीट में प्रधानमंत्री की बढ़ती दाढ़ी की 5 तस्वीरें है जो कि ग्राफिक्स में अलग अलग साइज़ के साथ दिखाया गया है। साल 2017-18 की चौथी तिमाही में भारत की जीडीपी 8.1 फीसदी थी, जो कि 2019-20 की दूसरी तिमाही में गिरकर 4.5 रह गई है। इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘इसे कहते हैं ग्राफिक्स इलेस्ट्रेशन के मायने.’

बता दें, देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान सकारात्मक होकर 1.3 प्रतिशत पर पहुंच सकती है। इससे पहले की दो तिमाहियों के दौरान कोरोना वायरस महामारी के फैलने के कारण इसमें बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। पिछले साल अब तक कि सबसे कम जीडीपी (-24%) दर्ज कि गयी थी। इसके बाद विपक्ष जमकर सरकार पर बरसा था। इस साल देश की वित्तमन्त्री निर्मला सीतारामन् नें बजट पेश करते हुए कहा था कि ये बजट भारत की जीडीपी कि सुधार के लिए एक अच्छा तरीका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here