बाज़ नहीं आ रहे ख़ुराफ़ाती, बरेली में अब मूर्तियां खंडित

0
45

द लीडर हिंदी : सावन से पहले माहौल ख़ुशगवार रखने की चुनौती कमजोर होती नजर आ रही है. यूपी के ज़िला बरेली में सावन माह के मद्देनज़र पुलिस अलर्ट मोड पर है. फिर भी ख़ुराफ़ाती बाज़ नहीं आ रहे हैं. शाही के गांव गौसगंज में बवाल के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है, इस बीच इज़्ज़तनगर थाने के इलाक़े में पुलिस को परेशान करने वाली एक और घटना हो गई. डेलापीर मंडी से आगे बिहार कलां के श्री बाबा गोपेश्नवरनाथ मंदिर में हरकत कर दी गई.

वहां मूर्तियां खंडित होने की बात सामने आने से भीड़ भड़क गई. दूसरे संप्रदाय के एक लड़के को पकड़ लिया. भीड़ ने उस पर ग़ुस्सा भी उतारा. उसके बाद वहां हिंदू संगठनों के पदाधिकारी पहुंच गए. जैसे ही पुलिस को पता लगा इज़्ज़तनगर थाने से फोर्स दौड़ पड़ा. भीड़ के बीच घिरे युवक को हिरासत में ले लिया. उसके बारे में जानकारी मिली है कि वो नशे का आदी है. बिहार कलां का ही रहने वाला है. पुलिस ने दो और युवकों को पकड़ा है, उनसे पूछताछ की जा रही है.