The leader Hindi: लखीमपुर में बुधवार को नाबालिग दलित बहनों की हत्या मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। जहां मां का आरोप था कि बाइक पर युवक आए और जबरदस्ती बच्चियों को अगवा कर ले गए। इसके बाद खेत में रेप किया और फिर हत्या कर डाली। वहीं, लखीमपुर पुलिस ने गुरुवार सुबह सवा नौ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
एसपी संजीव सुमन ने कहा कि निघासन में हुई इस घटना में हमने अभी 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक हिंदू और बाकी युवक मुस्लिम हैं। एसपी ने कहा कि जबरदस्ती अगवा करने जैसा मामला नहीं है। लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाया गया था। वहां उनके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए गए। इसके बाद उनकी हत्या करके शव फंदे पर लटका दिया गया।
एसपी ने कहा, “पीड़ित परिवार ने तहरीर में छोटू बेटा चेतराम गौतम के नाम की तहरीर दी। ये आरोपी मृतक के पड़ोस में ही रहता था। इसके साथ, तीन अज्ञात लोगों के नाम दिए। पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना किया। इसमें तीन लोगों के नाम सामने आए।इन तीनों लोगों के बीच में दोस्ती हुई। इसके नाम जुनैद, सोहेल और हफीजुल रहमान है। इसमें से देर रात पुलिस ने सोहेल और हफीजुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया। जुनैद की गिरफ्तारी आज हुई है। एक एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लगी है। छोटू ने इन तीनों की दोस्ती दो बहनों से कराई थी। कुछ दिन से ये मामला इनके बीच चल रहा था। कल दोपहर बाइक से तीनों लड़के गांव आए थे। इसके बाद लड़कियों को बहलाकर ले गए। जहां खेत में इनके साथ रेप किया। इसके बाद चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी।””इन लड़कों ने इसके बाद दो और लड़को को फोन करके बुलाया। इनके नाम हैं- करीमुद्दीन उर्फ डीडी और आरिफ। पहले तीन लड़के थे पर इन दो के आने के बाद पांच हो गए। इसके बाद इन पांचों ने दोनों लड़कियों को पेड़ से फांसी का फंदा बनाकर लटका दिया।”
“इसमें अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम छोटू गौतम, जुनैद, सुहैल, करीमुद्दीन, आरिफ, हफीजुल रहमान है। अब पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। इसकी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। यहां पर परिजन मौजूद रहेंगे। रिपोर्ट आ जाने के बाद इसका खुलासा किया जाएगा।”
इस घटना पर विपक्ष ने यूपी सरकार को निशाने पर लिया है. सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, “निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में 2 दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया. लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “लखीमपुर” में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है. परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था. रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती.आखिर उप्र में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं? कब जागेगी सरकार?”
ये भी पढ़े:
बंगाल में भाजपा के मार्च में हिंसक टकराव के बाद सरकार और विपक्ष में ज़ुबानी जंग तेज