रमजान में ‘यमन पर रहम’, सैन्य गठबंधन ने किया सीजफायर का ऐलान

0
366

यमन में रमजान में खूनखराबा नहीं होगा, इस उम्मीद के साथ सऊदी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने 30 मार्च सुबह 6 बजे से सभी सैन्य गतिविधियों को रोक दिया। सीजफायर के इस फैसले पर मंगलवार को ही घोषणा कर दी गई थी। सीजफायर रमजान के बाद भी रहेगा, युद्ध समाप्त होगा या फिर नई कार्रवाई होगी, इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है। (Yemen In Ramadan Ceasefire)

हालांकि गठबंधन ने एक बयान में कहा, यह गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल के महासचिव की गुजारिश और यमनी संकट खत्म करने को व्यापक व स्थायी राजनीतिक समाधान तक पहुंचने की कोशिश का भी हिस्सा है। यह भी कहा कि गठबंधन युद्धविराम को सफल बनाने के लिए हर तरह की कोशिश करेगा। अमन कायम करने के लिए रमजान के महीने में बेहतर हालात और और सकारात्मक माहौल तैयार करेगा।

गठबंधन आगे कहा, हमारी पोजीशन अपने सभी सियासी रुख और सैन्य तरीकों में वैध यमनी सरकार का समर्थन है, हम यमनी लोगों की आकांक्षाओं, सुरक्षा और समृद्धि वाले यमन के निर्माण के पक्षधर हैं।

जीसीसी महासचिव डॉ. नायेफ फलाह अल-हजरफ ने मंगलवार को गठबंधन और सभी यमनी दलों से यमन में सभी सैन्य अभियानों को रोकने का आह्वान किया था। जीजीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया, यमन में शांति और स्थिरता हासिल करने के लिए जीसीसी नेताओं और लोगों की उत्सुकता को देखते हुए सैन्य अभियान रोकने की अपील की गई है।

महासचिव ने पुष्टि की कि आह्वान सभी यमनी पार्टियों को संबोधित है, “यमनी भाइयों” के साथ बातचीत के रास्ते यमन के हित को प्राथमिकता देकर और यमनी लोगों की पीड़ा कम करने के लिए यह अनुरोध है।

शुक्रवार को यमन के हूती विद्रोहियों ने जेद्दा में अरामको तेल भंडारण पर हमला किया, जिससे भयानक आग लग गई। गठबंधन के अनुसार इस वारदात में दो टैंकों में लगी आग पर काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ है। सऊदी अरब ने इन हमलों के बाद कहा कि वह हूती हमलों के चलते होने वाली वैश्विक तेल आपूर्ति की किसी भी कमी के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेगा। (Yemen In Ramadan Ceasefire)

उत्तरी जेद्दा संयंत्र शहर में इस्तेमाल को डीजल, गैसोलीन और जेट ईंधन का भंडारण करता है। सऊदी अरब की आपूर्ति का एक चौथाई से ज्यादा ईंधन यहां से मुहैया होता है।

पिछले हफ्ते और शुक्रवार के हमले से पहले, सऊदी एयरफोर्स ने सात ड्रोन और हूती मिसाइल को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया। गठबंधन का आरोप है कि हूती विद्रोही क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं, उन्होंने जानबूझकर नागरिक क्षेत्रों और ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया हुआ है। (Yemen In Ramadan Ceasefire)


यह भी पढ़ें: जिंदा रहने को पत्तियां खा रहे यमन के लोग


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)