महबूबा मुफ़्ती ने साधा इंजीनियर रशीद पर साधा निशाना, कहा- इनके नेता जेल में हैं, हज़ारों की …

0
31

द लीडर हिंदी : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीख़ जैसे-जैसे नज़दीक आती जा रही है, वैसे-वैसे घाटी का माहौल गरमाता नजर आ रहा है.क्योकि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में लगातार नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. अब जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ़्रेंस-कांग्रेस के गठबंधन और इंजीनियर रशीद पर हमला बोला है. जहां रविवार को महबूबा मुफ्ती ने एक चुनावी रैली में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए इस गठबंधन को सत्ता साझा करने का एक समझौता बताया.

वही दूसरी तरफ इंजीनियर रशीद पर निशाना साधते हुए महबूबा मुफ़्ती ने एक समाचार एजेंसी से कहा- इनके नेता जेल में हैं. हज़ारों की तादाद में इनके पास गाड़ियां है. लोगों को सोचना चाहिए कि इनके पास इतना पैसा कहां से आ गया. इसके आगे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “पीडीपी को तोड़ कर कई पार्टियां बनाई गईं और जब वे सब नाक़ाम रहीं तब इंजीनियर रशीद की पार्टी को आगे किया जा रहा है. मैं लोगों को आग़ाह करना चाहती हूं कि आपके बेशक यहां पीडीपी, नेशनल कॉन्फ़्रेंस और कांग्रेस पार्टी है.

लेकिन जो दूसरी पार्टियां हैं वे जम्मू कश्मीर के लोगों को नुकसान पहुंचाना चाहती हैं.” एक समाचार एजेंसी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा- नेशनल कॉन्फ़्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन उसूलों के आधार पर नहीं बना है. अगर ऐसा होता तो साल 1987 के चुनाव में ही ये जम्मू कश्मीर को ख़ून के दरिया में नहीं धकेलते.वो बोलीं, ”पिछले इतने सालों से जम्मू कश्मीर में जो ख़ून बह रहा है उसकी वजह नेशनल कॉन्फ़्रेंस ही है. आज भी ये सरकार बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.”https://theleaderhindi.com/after-molestation-assault-force-again-in-bareilly-bankhana/