शोक में डूबीं महबूबा मुफ्ती, हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत पर रद्द की चुनावी सभाएं

द लीडर हिंदी: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जंग जारी है. इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार दिया है.लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत से ईरान समेत कई देशों में शोक नजर आ रहा है.वही हसन नसरल्लाह की मौत पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने शोक जताया है.महबूबा मुफ्ती ने हिज़्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की इसराइली हमले में मौत के बाद रविवार के लिए अपनी चुनावी सभाएं रद्द कर दी हैं. महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को एक्स पर लिखा, “मैं लेबनान और ग़ज़ा के शहीदों के साथ, खास़तौर पर हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता में खड़ी हूं.

इस कारण मैं कल के लिए अपनी चुनावी प्रचार रद्द कर रही हूं. इस दुख की घड़ी में हम फ़लस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं.”इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं. इसको लेकर बीजेपी महबूबा मुफ्ती पर हमलावर है.बीजेपी नेता कवींद्र गुप्ता ने एक समाचार एजेंसी से कहा, “हसन नसरल्लाह की मौत से महबूबा मुफ्ती को इतना दर्द क्यों हो रहा है? जब बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम होता है तब इनकी आवाज़ बंद हो जाती है.”“इसराइल पर हमले करने वाला हिज़्बुल्लाह कमांडर अगर मारा जाता है तो ये एक दिन के लिए प्रचार बंद कर देती हैं.

ये घड़ियाली आंसू हैं, लोग इनकी मंशा समझते हैं. जिस आदमी ने पूरी दुनिया में आतंक फैलाया था उसका मरना ही ठीक है.”बीजेपी नेता अल्ताफ़ ठाकुर की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, “वैसे ते दुनिया में कहीं भी जंग नहीं होनी चाहिए. लेकिन महबूबा मुफ्ती यहां मज़हबी कार्ड खेल रही हैं. ये उनका चुनावी स्टंट है. यहां के मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के लिए उन्होंने ये कार्ड खेला है.”

 

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…