मायावती की नाराजगी हुई दूर, आकाश आनंद फिर उत्तराधिकारी घोषित

0
34

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बड़ा एलान किया है. आकाश आनंद एक बार फिर से बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर बन गए हैं. मायावती ने रविवार को लखनऊ में बसपा के सभी प्रदेश प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की.

बैठक में यह अहम फैसला किया. मायावती ने आकाश आनंद को वापस से वही पद सौंप दिया है. इस मौके पर मायावती ने कहा कि बसपा आने वाले चुनावों में मजबूती के साथ लड़ती हुई दिखेगी. साथ ही वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने नहीं जा रही है. वह अकेले ही चुनाव लड़ेगी.वही बैठक के दौरान आकाश आनंद ने बुआ मायावती का पैर छूकर आशीर्वाद लिया.मायावती ने भतीजे के सिर पर प्यार से हाथ रखकर दुलार दिखाते हुए पीठ थपथपाई.

मायावती की नाराजगी हुई दूर
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की भतीजे आकाश आनंद से नाराजगी दूर हो गई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव में हार के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की. बैठक में भतीजे आकाश ने मायावती के पैर छुए.

लोकसभा चुनाव दौरान पद से हटे थे
बताते चले लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अपनी एक स्पीच के बाद मायावती ने उन्हें इस पद से हटा दिया था. तब मायावती ने कहा था कि उन्हें अनुभव नहीं है. अभी उन्हें अनुभव हासिल करना होगा.बता दें बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराखंड व पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया था. लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की रविवार को होने वाली समीक्षा बैठक से पहले उनके इस फैसले को अहम माना जा रहा था. इस फैसले ने इस बात का इशारा दे दिया था कि आकाश आनंद की सक्रिय राजनीति में वापसी होने जा रही है.https://theleaderhindi.com/what-kind-of-negligence-is-this-bridge-under-construction-collapsed-for-the-third-consecutive-time-in-a-week-in-bihar-panic-in-the-district-administration/