मायावती ने जारी की 51 उम्मीदवारों की लिस्ट, जाने किसको कहां से मिला टिकट

0
287

द लीडर | यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। इसी बीच सभी राजनीतिक दल प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी कर रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी ने भी दूसरे चरण के 55 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 51 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यूपी में बीएसपी की सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय की सरकार बन सकती है। बसपा ने पहली सूची 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिवस के मौके पर जारी की थी। इसके बाद आज दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटों के लिए 51 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील

कोरोना की तीसरी लहर के बीच हो रहे चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कार्यकर्ताओं से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। साथ ही कहा कि 2022 में बसपा सरकार के लिए मेहनत करें। बहुजन समाज पार्टी ने इससे पहले 19 जनवरी को पहले चरण की 12 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए। इसमें शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, गाजियाबाद, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा की सीटें शामिल हैं।

पूर्व सीएम मायावती ने इस दौरान कहा कि, इस बार हमारा चुनावी नारा होगा ‘हर पोलिंग बूथ को जिताना है BSP को सत्ता में लाना है’


यह भी पढ़े – वैक्सीन को लेकर नई गाइडलाइन जारी, सरकार ने बताया कितने महीने बाद लगेगी दूसरी डोज़


अल्पसंख्यकों पर सबसे अधिक जोर

मायावती का सबसे अधिक जोर अल्पसंख्यक समुदाय को साधने पर दिख रहा है। इसलिए, वे दलित के बाद अल्पसंख्यकों को साधने में जुटी दिख रही हैं। मुसलमान वोटों पर अखिलेश यादव की भी नजर है। समाजवादी पार्टी भी समाज को जोड़ने में जुटी दिख रही है। मुस्लिम समाज का झुकाव भी सपा की ओर होने का दावा किया जा रहा है। मायावती अपने पुराने दलित+मुस्लिम+ब्राह्मण वोट बैंक की तरफ जाता हुआ दिख रही हैं।

दलितों की पार्टी रही है बसपा

बसपा दलितों की पार्टी रही है। कांशीराम ने बहुजन समाज को अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए एक मंच दिया था। हालांकि, बाद में मायावती ने समीकरण बदला और पार्टी को बहुजन से सर्वजन तक लेकर गईं। हालांकि, इस वोट बैंक पर मायावती अपना अधिकार हमेशा से मानती आई हैं। दलित समाज का वोट भी उन्हें हर चुनाव में मिलता रहा है।

बसपा ने पहले चरण की सूची की जारी

बसपा के पहले चरण की सूची में शामली की थानाभवन सीट से जहीर मलिक, मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से करतार सिंह भड़ाना, मेरठ शहर से मोहम्मद दिलशाद, बागपत से अरुण कसाना, गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से अजीत कुमार पाल, गाजियाबाद से कृष्ण कुमार शुक्ला उर्फ केके शुक्ला और हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर सीट से मदन चौहान को टिकट दिया गया है।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here