मुंबई के 20 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, 6 की मौत, 15 लोग झुलसे

0
383

द लीडर | मुंबई के ताड़देव इलाके के एक 19 मंजिला इमारत में आग लगने से अफरातफरी मच गई. यह बिल्डिंग ताड़देव इलाके के भाटिया अस्पताल के सामने है. वहीं आग को बुझाने के लिए मौके पर 21 दमकल की गाड़ियां पहुंची. भीषण आग को देख जब भीड़ बढ़ने लगा तो ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस की मदद ली गई. फिलहाल इस घटना में 6 लोगों के झुलसने की खबर है. सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.


यह भी पढ़े –मायावती ने जारी की 51 उम्मीदवारों की लिस्ट, जाने किसको कहां से मिला टिकट


सभी घायलों को पास के भाटिया अस्पताल ले जाया गया है. उनमें से 12 को सामान्य वार्ड में भर्ती कराया गया है क्योंकि उनकी हालत स्थिर है, जबकि तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. भाटिया अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि दो लोगों की इस हादसे में झुलसकर मौत हो गई है. चार लोगों की मौत नायर अस्पताल में हुई है.

18वीं मंजिल पर लगी आग

बृह्नमुंबई महानगर पालिका के मुताबिक, अभी तक की जानकारी में सामने आया है कि, इस 20 मंजिला बहुईमारत की 18वीं मंजिल पर आग लगी है. यह आग आज शनिवार सुबह साढ़े 7 बजे के आस-पास लगी. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और पूरी बिल्डिंग में हड़कंप मच गया.

कारण की जांच की जा रही है

आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। बिल्डिंग में अग्निशमन की व्यवस्था है लेकिन वो किसी कारण से नहीं हुई जिससे ये हादसा हुआ. धुएं के कारण बिल्डिंग में मौजूद लोगों की तबियत खराब हुई. डीएसपी सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि दमकल की 21 गाड़िया आई हैं. ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस की मदद ली गई. अनुमान है कि 15वें मंजिल पर आग लगी और ऊपर तक गई. 19वां फ्लोर अधिक प्रभावित हुआ है. 15 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से चार की हालत गंभीर है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here