द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का रण सजा है. और सियासी उलटफेर जारी है. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC)के अध्यक्ष मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान कांग्रेस के साथ हो लिए हैं. मौलाना ने सोमवार को लखनऊ में कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है. दिलचस्प बात ये है कि मौलाना की समाजवादी पार्टी के साथ भी बात चल रही थी.
मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान का ताल्लुक बरेली की विश्व प्रसिद्ध दरग़ाह आला हजऱत घराने से है. कांग्रेस में शामिल हुए मौलाना ने कहा कि कुछ गलतफहमियों की वजह से हम लोग कांग्रेस से दूर हो गए थे. लेकिन हमने महसूस किया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सच्चे सेक्युलरिस्ट पाया हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सियासी भूचाल : जानिए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने हरक सिंह रावत को क्यों किया निष्कासित ?
तौकीर रजा ने कहा कि, अखिलेश यादव के हाथ गैर जिम्मेदार हाथ हैं. गैर जिम्मेदाराना हाथों में सूबे की बागडोर नहीं जाने देंगे.
देश-प्रदेश की भलाई के लिए कांग्रेस का आना जरूरी
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि, कांग्रेस के हाथों को मजबूत करने का काम करना है. देश प्रदेश की भलाई के लिए कांग्रेस का आना जरूरी है.
वहीं भाजपा पर हमला बोलते हुए तौकीर रजा ने कहा कि, भाजपा सरकार की मनहूसियत से बचाने को उन्हें रोकना जरूरी है.
तौकीर रजा ने कहा कि, अखिलेश यादव मुसलमानों के लिए भाजपा से भी खराब हैं। यादववाद और जाटववाद के बजाय मानववाद की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: Lucknow : स्मार्ट सिटी का एक मोहल्ला ऐसा भी, जहां घरों में दाखिल होता है सीवर का गंदा पानी
आपकाे बता दें कि मौलाना तौक़ीर रज़ा गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव से भी मुलाक़ात कर चुके हैं. मौलाना ये चाहते थे कि अखिलेश यादव उन्हें आश्वस्त करें कि सरकार बनने पर दंगा आयोग का गठन किया जाएगा. कुछ भी शर्तें थीं. मौलाना ने काफी वक़्त तक अखिलेश यादव के जवाब का इंतज़ार भी किया.
यूपी में सात चरणों में मतदान
यूपी में कुल 403 सीटें हैं. यहां सात चरणों में मतदान होना है. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। नतीजे 10 मार्च को बाकी राज्य (पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा) के साथ आएंगे.