द लीडर : आल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ां (Tauqeer Raza) ने विधानसभा चुनाव के बाद से छायी चुप्पी को तोड़ते हुए कड़ा बयान जारी किया है. दरगाह आला हज़रत के पास स्थित आवास पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए. पीएम मोदी का नाम लेते हुए कहा कि देश में जिस तरह का माहौल बन रहा है, उसमें उन्हें बोलना चाहिए. लेकिन वह सबका साथ, सबका विकास का नारा देकर चुप्पी साध गए हैं. (Maulana Tauqeer Raza Bareilly)
जिस तरह धृतराष्ट्र की चुप्पी पर महाभारत हुआ था, वैसे ही भारत एक और महाभारत के मुहाने पर है. मौलाना ने आम हिंदुओं का आह्वान किया है कि वे आगे आकर नफ़रतों को बढ़ने से रोकें. सुझाव दिया कि अपने बच्चों को आतंकवादी बनने से रोकना उनकी ज़िम्मेदारी है. चेतावनी दी है कि इसी तरह का माहौल रहा, मुसलमानों को टारगेट किया जाना बंद नहीं हुआ तो वो अगर सड़कों पर निकल आए तो फ़िर किसी के क़ब्जे में नहीं आएंगे. मौलाना तौक़ीर सत्तापक्ष के साथ विपक्ष के रवैये पर भी बरसे है. (Maulana Tauqeer Raza Bareilly)