बरेली में चुनाव लड़ेंगें मौलाना तौकीर रजा, दिल्ली में बनाया नया गठबंधन-जानें मामला

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में राजनीतिक गलियारों से निकलकर एक नई खबर सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में आल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान ने छोटे दलों को जोड़कर नया गठबंधन खड़ा कर लिया है. इसका एलान दिल्ली के इंडियन इस्लामिक कल्चर सेंटर में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया गया.

प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान मौलाना ने इंडिया गठबंधन के बनने के बिखर जाने के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार बताया है. सरकारों से ना खुश मौलान ने यह भी कहा कि सभी सरकारों को देख चुके. कोई भी कसौटी पर खरी नहीं उतरी है. लिहाज़ा जो काम हम देश में बने इंडिया गठबंधन से लेना चाहते थे, वो हम अब अपने बूते करेंगे. हमारा मुत्तहदा मुहाज़ क़ायम हो गया. दबे, कुचले, दलित, शोषित ओबीसी, अल्पसंख्यकों को मेन स्ट्रीम लाने की कोशिश ईमानदारी के साथ करेंगे. अपनी समस्याओं, परेशानियों का समाधान अब हम ख़ुद करेंगे. तमाम सेकुलर लोगों को गठबंधन में आने की दावत देते हैं.

ये खबर पढ़े-https://theleaderhindi.com/major-accident-on-agra-lucknow-expressway-car-rammed-into-a-truck-parked-on-the-roadside-four-killed/

सच्चे सेक्युलिरिस्ट का इस गठबंध में स्वागत है. मौलाना ने इस मौक़े पर चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल नहीं किए जाने को लेकर भी आवाज़ उठाई. बहरहाल, अब देश में नया गठबंधन बन गया है लेकिन उसका नाम अभी सामने नहीं आया है. इस नये गठबंधन का मक़सद चुनाव लड़ना ही है.

ये खबर पढ़े-https://theleaderhindi.com/before-lok-sabha-mayawati-got-a-big-shock-ritesh-pandey-resigned-said-this-in-a-letter/

बता दें मौलाना तौकीर रजा लगातार देश की सरकार पर बिगड़ते है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है. तौकीर रजा चुनाव की लड़ने की रणनीति तैयार कर चूके है. वो अलग चुनाव लड़ेंगे. यूपी का ज़िला बरेली मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान का गृह जनपद है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…