मौलाना तौक़ीर रज़ा देंगे गिरफ़्तारी , ज्ञानवापी फ़ैसले को लेकर किया एलान

0
51

द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में ज्ञानवापी पर ताज़ा फ़ैसले को लेकर मौलाना मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान काफी गुस्से मेंनजर आ रहे है.उन्होंने एलान किया कि वो जुमे को मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर गिरफ़्तारी देंगे.इस दौरान उन्होंने जमकर भाजपा पर निशाना साधते हुए नफ़रत के सहारे चुनाव जीतने का इल्ज़ाम लगाया.बतादें आल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान ने तय कर लिया है कि वो अब जेल जाएंगे.

इस बात का एलान उन्होंने एलान दरगाह आला हज़रत के पास स्थित अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस किया. आवास पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मौलाना के तीखे तेव दिखाई दिये. इस दौरान उन्होंने कहा कि जेल भरो आंदोलन चलाकर सामूहिक गिरफ़्तारियां देंगे. जिस तरह नाइंसाफ़ी की जा रही है, उसमें ख़ामोश नहीं बैठ सकता. इंसाफ़ ख़तरे में है. आस्था पर फ़ैसले दिए जाएंगे, यह कहां का इंसाफ़ है.

मदरसों में रामायण पढ़वाएंगे, योग कराएंगे, सवाल किया कि क्या यह सही है. लोकसभा चुनाव राममंदिर पर और विधानसभा का चुनाव ज्ञानवापी पर लड़ेंगे, उसके लिए ही यह सब खेल हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जुमे को अपने साथियों के साथ गिरफ़्तारी देने के लिए निकलूंगा. जिसे इन तमाम चीज़ों को लेकर तकलीफ़ है, वो मेरे साथ गिरफ़्तारी देने के लिए आ सकते हैं. कलेक्ट्रेट तक मार्च करेंगे और वहां जाकर गिरफ़्तारी देंगे.

यह तय कर लिया है.बतादें देश भर में इन दोनों ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और हर व्यक्ति कोर्ट के फैसले की तरफ नजर बनाए हुए हैं.

वाराणसी की जिला अदालत ने बुधवार को ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में हिंदुओं को पूजा-पाठ करने का अधिकार देने का आदेश सुनाया था. कोर्ट के इस फैसले के बाद ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पहली बार पूजा हुई . तहखाने को खोलकर बुधवार देर रात उसकी साफ सफाई की गई और फिर वहां पूजा की गई है.

कोर्ट ने ऐसा करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया था, लेकिन प्रशासन ने आदेश आने के चंद घंटों के बाद ही देर रात में पूजा शुरू करा दी.