
द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में तनख़्वाह मिलने के बावजूद ऊपर की कमाई के लालच में एक और बाबू ने अपनी सर्विस बुक पर दाग़ लगा लिया है. उसे कलेक्ट्रेट स्थित चकबंदी अधिकारी अनुराग दीक्षित के कार्यालय से पकड़ा गया है. जिसे पकड़ा गया है, वो उनका पेशकार है और नाम अभय सक्सेना है…