जमीयत के उलमा-ए-हिंद के मौलाना की प्रतापगढ़ मे हत्या, पूरे क्षेत्र में आक्रोश

0
299

द लीडर हिंदी: यूपी के प्रतापगढ़ में जमीयत उलमा-ए-हिंद से जुड़े मौलाना फ़ारूक़ की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई है. आरोपी दूसरे संप्रदाय के हैं. वारदात के बाद भीड़ भड़क गई. पथराव किया गया. मौलाना के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया जा रहा है. लोग आरोपियों के घरों पर बुल्डोज़र चलाने की मांग कर रहे हैं. हत्या जेठवारा थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव में हुई है. वहां भारी फोर्स पहुंच गया है. हालात पर नियंत्रण के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. हल्का बल प्रयोग किए जाने की बात भी सामने आई है.

अफसर भी गांव में मौजूद हैं. जिन मौलाना की हत्या की गई है, उनकी उम्र 60 साल बताई जा रही है और वो क़ादीपुर में मदरसा चलाते थे. वो घर आ रहे थे. आरोप है कि उन्हें कुछ लोगों ने अपने घर के सामने ही घेर लिया और हमला कर दिया. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे ज़मीन से जुड़ा विवाद है. सुबह के वक़्त हुई सनसनीखेज़ वारदात से गांव में तनाव का माहौल है. कांग्रेस के नेता एवं सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी मौलाना की हत्या को लेकर एक्स पर ट्वीट करके नाराज़गी ज़ाहिर की है. क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है

जेठवारा थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव में जमीन और लेनदेन के विवाद में मौलाना फारूक की रॉड और लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. वही घटना को लेकर इलाके में तनाव है. बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए हैं और आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीण पुलिस को शव उठाने नहीं दे रहे हैं.तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

दरअसल मामला जमीन की खरोद फरोख्त से जुड़ा हुआ है. दो समुदायकों का मामला होने के कारण स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है. एसपी, एएसपी, सीओ समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. आक्रोशित ग्रामीण आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े हैं और पुलिस को शव नहीं उठाने दे रहे हैं. पुलिस और ग्रामीण आमने सामने आ गए हैं. उधर, राज्यसभा सांसद इमान प्रतापगढ़ी ने मौलाना फारूक के कत्ल पर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है.

घटना के बाद स्थिति बेकाबू हो गई है. आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों के घर पर पथराव शुरू कर दिया है और दरवाजा तोड़कर अंदर जाने की कोशिश कर रहे हैं. मौके पर तैनात फोर्स ने उग्र भीड़ को रोकने का प्रयास किया और हल्का बल प्रयोग कर उन्हें तितर बितर कर दिया है. एसपी मौके पर पहुंच गए हैं वह लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। एसपी के काफी समझाने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेने की तैयारी कर रही है.मौलाना जमीयत उलेमा ए हिंद के पदाधिकारी भी बताए जा रहे हैं.