पटना में जंक्शन के करीब बहुमंजिले पाल होटल में भीषण आग, तीन की मौत

द लीडर हिंदी: बिहार की राजधानी पटना में जंक्शन से 50 मीटर की दूरी पर स्थित पाल होटल में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गयी.बहुमंजिले पाल होटल में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. सुबह करीब साढ़े 10 बजे आग की सूचना सामने आयी और लगभग आधे घंटे के अंदर पूरी बिल्डिंग आग और धुएं से भर गई. होटल के बगल वाली बिल्डिंग में भी आग पहुंच गई और दोनों बिल्डिंग से सिर्फ आग और धुआं ही दिखा.बता दें कुछ ही मिनट आग बेकाबू हो गई और पूरी इमारत धू-धूकर जलने लगी.

आग की लपटें इतनी तेज थी पूरी इमारत आग के गोले में तब्दील गई. भीषण गर्मी और तेज हवा के कारण आग की पलटें देखते ही देखते विकराल हो गई. वहीं आग लगने के समय कुछ लोग भी बिल्डिंग में मौजूद थे जिस कारण भीषण चीख-पुकार मच गया. इससे सटे पटना किराना को भी आग से खतरा है.

अग्निशमन दस्ते का इंतजाम इस आग के सामने कमजोर साबित हो रहा है. बिल्डिंग के सामने स्थित पुल पर भी भीषण जाम लग गया है और स्टेशन रोड भी पूरी तरह जाम है. इधर, अगलगी के करीब डेढ घंटे एक शख्स की लाश बाहर निकाली गई. इसके आधे घंटे बाद दो युवतियों की लाशें बाहर निकाली गई. कुल तीन लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. वहीं चार लोगों बुरी तरह से झुलस गए हैं. इन्हें पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि किचन में लगी आग ने चार मंजिला इमारत को अपनी जद में ले लिया. ऊपर के फ्लोर पर नाश्ता कर रहे लोग इसकी चपेट में आ गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के होटल और दुकानों के लोग बाहर निकलकर सड़क पर आ गए. फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है.

अभी तक करीब 30-35 लोगों को होटल से बाहर निकाला गया
बता दें फायर ब्रिगेड की टीम की मानें तो अब तक 30-35 लोगों को होटल से बाहर निकल गया है. रेस्क्यू अभी भी जा रही है. आग इतनी प्रचंड है कि लोग अंदर जाने से कतरा रहे हैं. इधर, जिन लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला. उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा जा रहा है. मौके पर छोटे बड़े अग्निशमन के लगभग दर्जन भर गाड़ियां मौजूद हैं. लगातार आज को बुझाने का काम किया जा रहा है. इधर भीषण आग ने पाल होटल के पास के दो अन्य होटलों में भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. हवा तेज होने के कारण पाल होटल के दाहिनी तरफ के दोनों होटल भी आग की जद में आ गए. अब तक करोड़ों रुपये के नुकसान की बात सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/kannauj-will-write-history-again-akhilesh-yadav-filed-nomination-there-will-be-a-tough-fight-with-bjp-mp-subrata-pathak/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…