बरेली में ट्रक में लगी भीषण आग, जला गया लाखों का माल

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में मंगलवार सुबह लाल फाटक पुल पर मैदा और आटे से भरे ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू पाया काफी देर हो चुकी थी. सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. बतादें सुबह पीलीभीत से मैदा और आटा लेकर ट्रक अलीगढ़ के लिए जा रहा था. जैसे ही ट्रक लाल फाटक ओवरब्रिज के पास पहुंचा ट्रक में आग लग गई.

वहां मौजूद लोगों ने ट्रक में लगी आग को बूझाने की कोशिश की. लेकिन आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते ट्रक में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.पीलीभीत से अनूपशहर जाते समय मंगलवार सुबह करीब पांच बजे एक ट्रक लाल फाटक से उतरते हुए डिवाइडर से टकरा गया.

ट्रक डिवाइडर से टकराते ही चालक ट्रक से उतरकर भाग गया, जिसके बाद ट्रक में भयंकर आग लग गई.वही एफएसओ संजीव कुमार यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर तेजी से आग बुझाने का काम किया. ट्रक चालक डिवाइडर से टकराने के बाद तुरंत ट्रक से उतर गया, जिससे उसकी जान बच गई. हालांकि, ट्रक में रखा सामान आग में जलकर राख हो गया.https://theleaderhindi.com/dm-raided-bareilly-hospital-why-officers-were-seen-peeping-from-side-to-side/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.