मध्य प्रदेश में राज्य सचिवालय की इमारत में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

द लीडर हिंदी : मध्य प्रदेश में एक बार फिर भीषण आग से हड़कंप मच गया है. शनिवार को राज्य सचिवालय की इमारत वल्लभ भवन में जबरदस्त आग लग गई. मंत्रालय वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर ये आग लगी है. मिली जानकारी के मुताबिक जहां आग लगी है, वहीं कई कर्मचारी फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है. कंट्रोल रूम से दमकलों को भेजा गया है. आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आग फैलती ही जा रही है.

वही दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं है. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि, ”मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है. कलेक्टर से मिली जानकारी के आधार पर मैंने सीएस को इस पर नजर रखने के लिए कहा है.” उन्होंने साथ ही कहा कि, घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जाए. मिली जानकारी के मुताबीक आग पर काबू पा लिया गया है.वही सीएम यादव ने कहा, “हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो… मुझे उम्मीद है कि ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी.”

आपको बता दें राज्य सचिवालय वल्लभ भवन में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. वही इमारत की तीसरी मंजिल में लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया. आग 6वीं मंजिल तक पहुंच गई. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के कई लोग फंसे हुए हैं. आग बुझाने के साथ-साथ बिल्डिंग से लोगों बाहर निकालने का काम जारी है. आग की लपटें निकलना शुरू हो गई है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. बता दें कि वल्लभ भवन प्रदेश शासन का सबसे अहम कार्यालय है, जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के दफ्तर हैं. यहां सरकारी विभागों से जुड़े अहम दस्तावेज रखे हुए हैं.

मिली जानकारी के मुताबीक आग तेज हवा की वजह से बहुत तेजी से फैली और देखते ही देखते आग चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल पर भी फैल गई. शनिवार सुबह 9:30 बजे मंत्रालय के गेट नंबर पांच और छह के मध्य सफाई कर रहे कर्मचारियेां ने मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से धुआं उठता देख सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी. इसके बाद दमकल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.वही शुरुआत में चार दमकलों को मौके पर आग बुझाने के लिए लगाया गया था, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से बढ़ती गई और चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/indecent-behavior-of-police-in-the-capital-delhi-people-offering-namaz-on-the-road-were-kicked-from-behind-outpost-in-charge-suspended/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…