महाकुंभ में लगी भीषण आग, 18 टेंट जलकर राख, कई सिलेंडर फटे

द लीडर हिंदी: महाकुंभ मेला क्षेत्र में शास्त्री ब्रिज के नीचे स्थित पंडालों में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग का कारण सिलेंडर फटने को बताया जा रहा है। यह हादसा मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में हुआ, जहां एक शिविर में सिलेंडर फटने से आग भड़क उठी। देखते ही देखते 18 टेंट आग की चपेट में आ गए। आग को बुझाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

अस्पताल को किया गया अलर्ट

आग के कारण आसपास के टेंटों में रखे सिलेंडर भी धमाके के साथ फटने लगे। घटना के बाद एहतियातन केंद्रीय अस्पताल महाकुंभ में 10 चिकित्सकों को इमरजेंसी में बुलाया गया, जबकि एसआरएन अस्पताल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया। गनीमत रही कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का मुआयना कर राहत कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आग बुझाने में लगी टीमों की सराहना की और घायलों को समुचित उपचार देने की बात कही।

6 सिलेंडर फटे, बाकी निकाले

मेला क्षेत्र में लगी इस आग ने करीब 10000 वर्ग फीट क्षेत्र को अपनी चपेट में लिया। निर्मल आश्रम के स्वामी श्री गोपी हरि जी महाराज ने बताया कि आग में 6 सिलेंडर फटे और बाकी सिलेंडरों को सुरक्षित निकाल लिया गया। आग के कारण पूरे क्षेत्र का कपड़ा जल गया, केवल बांस और बल्ली ही बचे हैं।

शास्त्री ब्रिज पर रोका ट्रेन संचालन

आग लगने के बाद घटनास्थल के पास स्थित रेलवे पुल के कारण ट्रेनों का संचालन भी रोक दिया गया। हवा की गति सामान्य से तीन गुना तेज होने के कारण आग फैलने का खतरा और भी बढ़ गया था। दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाने में पूरी ताकत झोंकी, और अंततः आग पर काबू पाया।

  • Abhinav Rastogi

    पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

    Related Posts

    Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

    बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

    मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

    National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…