The leader Hindi: बिहार के सिवान में बंद कमरे में महिला (women crime) की लाश मिलने से हड़कंप मच गया.एक बंद कमरे में संदिग्ध अवस्था में महिला का शव पड़ा था. मामला बुधवार का है. घटना शहर के महारजगंज थाना क्षेत्र के हहवा गांव की है. हत्या का आरोप महिला के ससुर पर लगा है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है.
बताया जा रहा है कि महारजगंज थाना क्षेत्र के हहवा गांव के रहने वाले मुकेश महतो की पत्नी कलावती देवी अपने ससुराल रह रही थी. पति उसका दिल्ली रहकर कमाता है. कहा गया कि ससुराल वाले रोज उसे टॉचर किया करते थे. बंद कमरे में महिला को पीट-पीट कर मारा गया है. महिला की जब मौत हो गई तो उसके शव को कमरे में बंद कर दिया.
वहीं जब मृतिका की सात साल की बेटी ने अपनी मां को बचाने के लिए दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा नही खुला. इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया कि दादा ने मम्मी के मार देलन. बच्ची की चीखने की आवाज सुनते ही असपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो महिला का शव पड़ा हुआ था.
बिहार सरकार छुड़ाएगी कश्मीर में बंधक बने बच्चे, भेजेगी टीम
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.मृतिका कलावती देवी की मौत के बाद उसकी सात साल की बेटी गंगा ने जोर जोर से शोर मचाया। बेटी चीख कर कर कहने लगी कि हमार ममी के दादा मरले बारन. आसपास के लोगों ने बताया कि रोज घर मे झगड़े होते थे. ससुर हमेशा प्रताड़ित करता था. गुरुवार को मारपीट कर उसके शव को कमरे में बंद कर दिया.
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. शव की सूचना पर महारजगंज थानाध्यक्ष रणधीर कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को बरामद कर ससुराल वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़े:
मस्जिद का गुम्बद चंद सेकेंड में गिर गया, इंडोनेशिया की राजधानी में लगी भीषण आग