यूपी की कई बड़ी नदियां उफान पर, 20 जिलों में बाढ़, 30 गांव डूबे, खतरे के निशान के पार बह रही राप्ती

0
43

द लीडर हिंदी : देश में इनदिनों कई गांव बाढ़ की चपेट में है. यूपी की कई बड़ी नदियां उफान पर हैं .जिसमे गर्रा, कनौत, राप्ती, राम गंगा, शारदा, बूढ़ी राप्ती, कानों नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. 20 जिलों में बाढ़ के हालात हैं. नेपाल बॉर्डर की नदियों के साथ ही गंगा भी उफान पर है. वाराणसी में गंगा का जलस्तर हर घंटे 5-10 सेंटीमीटर बढ़ रहा है.वही गोरखपुर में राप्ती नदी खतरे के निशान के पार बह रही है. सड़कों पर नाव चल रही है.इसके साथ ही 30 गांव डूब गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को CM योगी से बाढ़ की हालात को लेकर चर्चा भी की.

वही सरकार से मिली जानकारी के मुताबीक इस साल 1 जून से अब तक प्रदेश में सामान्य वर्षा 220 मिमी के सापेक्ष 242.50 मिमी हुई है. आगामी 22 जुलाई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज वर्षा होने की संभावना है. इसलिए मौसम की बदलती परिस्थितियों पर सतत नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.वही उधर, बिहार में भी कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. मुजफ्फरपुर में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. कटरा प्रखंड में बागमती और लखनदेई नदी उफान पर है. बाढ़ के पानी से बकुची, पतारी, अंदामा,‎ बसघट्टा, नवादा, गंगेया गांव की करीब 50‎ हजार से ऊपर की आबादी घिर गई है.मौसम विभाग ने गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के लिए आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

11 राज्यों में आज भारी बारिश का अनुमान
वही मौसम पर गहरी चिंता जताते हुए मौसम विभाग ने उत्तराखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान-निकोबार में भारी बारिश का अनुमान जताया है. वहीं, IMD ने ओडिशा, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है.