द लीडर हिंदी : पेरिस ओलंपिक 2024 में सभी की नजरें भारतीय निशानेबाज़ मनु भाकर पर लगी थी. 22 वर्षीय मनु भाकर ने इस ओलंपिक में अब तक दो कांस्य पदक जीते हैं. सभी को उनसे तीसरे ओलंपिक पदक की उम्मीद थी. मनु इस बार तीसरे ओलंपिक पदक को वो हासिल करने से चूक गईं. जी हां भारतीय निशानेबाज़ मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक नहीं लगा पाई हैं. वो महिला वर्ग में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे पायदान पर रहीं.पहले दो ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं मनु से इस बार गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि वह 25 मीटर के पिस्टल इवेंट में मेडल लाने से सिर्फ एक पायदान दूर रह गईं. इससे पहले उन्होंने10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था. उन्होंने मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ कांस्य पदक जीता था.मनु भाकर एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय हैं.
आपको बताते चले फाइनल में मनु ने 28 पॉइंट्स स्कोर किए, जबकि ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हंगरी की मेजर वेरोनिका ने 31 स्कोर किए.वही कोरियाई शूटर यंग जीन ने 37 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता.इसके साथ ही फ्रांस की कैमिली को सिल्वर मिला. उन्होंने भी 37 पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन वे गोल्ड के लिए शूट ऑफ में टारगेट पर एक निशाना ही लगा सकीं. 22 साल की मनु 10 मीटर पिस्टल और 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में एक-एक ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं. मनु के अलावा, आज अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी, भजन कौर और मुक्केबाज निशांत देव भी भारतीय चुनौती पेश करेंगे.https://theleaderhindi.com/these-actors-reached-landslide-affected-mundakkai-area-of-wayanad-took-stock-of-the-situation/