संघ नेता के बयान पर बोले मनोज झा-कहा-234 वालों को राम द्रोही न कहिए

0
17

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया भले ही चार जून को परिणाम आते ही खत्म हो गई हो. लेकिन इसको लेकर सियासी कोहराम राजनीतिक दलों के बीच जारी है.जिसपर घमासान मचा हुआ है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अपनी भाषण में जो इशारा किया था, उसे इंद्रेश कुमार ने बयान देकर पूरा आकार दे दिया है.गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अहंकारी बताया था.और इंडिया गठबंधन को राम विरोधी कहा..इंडिया गठबंधन पर आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है.

मनोज झा ने कहा, “इंद्रेश कुमार ने जो कहा वो आधा सच है. 241 वाली बात तो समझ रहा हूं. उसमें भी कई सीटें कैसे जीती गईं ये सबको पता है. लेकिन 234 वालों को राम द्रोही न कहिए. उन्होंने कहा, “हमारे राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, बापू वाले राम हैं. इंद्रेश जी आपको इसकी समझ नहीं हो सकती. एक जेब में महात्मा गांधी और दूसरी जेब में नाथूराम गोडसे की तस्वीर नहीं चलती है.”ध्यान रहे. भारतीय लोकतंत्र जीवंत है. वो 241 को दो सीट पर भी पहुंचा सकती है. ये पार्टी दो सीट पर थी. इसलिए इस लोकतंत्र में अहंकार, गुरुर, मैं, मेरा, मुझको, मेरा, भैंस, मंगलसूत्र, मुजरा. लोगों को अच्छा नहीं लगता.इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अहंकारी बताया था.https://theleaderhindi.com/demand-for-cbi-investigation-in-neet-ug-controversy-supreme-court-notice-to-center-and-nta/