द लीडर हिंदी : करीब 17 महीने से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लिए आज राहत भरी खबर आई है.दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में घिरे मनीष सिसोदिया को शुक्रवार सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई.‘आप’ नेता को जमानत मिलने के बाद प्रतिक्रियों का दौर शुरू हो गया. आम आदमी पार्टी ने एक्स पर लिखा, “सत्यमेव जयते. दिल्ली वालों की दुआएं हुईं कामयाब, तमाम झूठ और षड्यंत्रों का जाल तोड़कर 1.5 साल बाद जेल से बाहर आएंगे शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया.वही “आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा, “मनीष जी की बेल से बहुत ख़ुशी है.
उम्मीद है अब वो लीड लेकर सरकार को सही दिशा में लेकर चलेंगे.इसके साथ ही “सांसद संजय सिंह ने कहा, “सत्य की जीत हुई है. मैंने पहले ही कहा था कि इस मामले में कोई भी तथ्य-सत्यता नहीं थी. जबरन हमारे नेताओं को जेल में रखा गया.”उन्होंने कहा, “मनीष सिसोदिया को 17 महीने जेल में रखा गया.
क्या भारत के प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी उनके जीवन के इन 17 महीनों का हिसाब देंगे?”संजय सिंह ने कहा, “सर्वोच्च न्यायलय को धन्यवाद कि लंबे इंतज़ार के बाद न्याय मिला. आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया के पक्ष में फैसला आया. दिल्ली का हर नागरिक इस फ़ैसले से खुश है.”उन्होंने आगे कहा, “हमारे मुखिया अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को अब भी जेल में रखा गया है. मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें जल्द न्याय मिलेगा. आज का फ़ैसला केंद्र की तानाशाही पर ज़ोरदार तमाचा है.मनीष सिसोदिया की जमानत पर पार्टी में खुशी का माहौल है.” सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मनीष सिसोदिया को जमानत दिए जाने पर ‘आप’ नेता राघव चड्ढा ने कहा- आज पूरा देश खुश है.वही मनीष सिसोदिया की जमानत पर शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी भावुक हो गईं.
उन्होंने कहा, “मनीष सिसोदिया जी को उसी दिन बेल मिली, जिस दिन उस स्कूल का उद्घाटन हो रहा है, जिसका शिलान्यास उन्होंने किया था. एक ज़ोरदार जयकारा उनके नाम से लगाएंगे.”यहीं नहीं आतिशी ने कहा, “वो एक ऐसे शिक्षा मंत्री थे जिन्होंने दिल्ली के बच्चों का भविष्य बदल दिया.
मनीष सिसोदिया की राहत पर बीजेपी का हमला
“जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी में आज खुशी का माहौल है. वही दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है.बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, “ज़मानत मिलने का मतलब बरी होना नहीं है. आज भी वो गुनहगार हैं.”उन्होंने कहा, “इसकी सज़ा उन्हें (मनीष सिसोदिया) मिलेगी. उत्साहित होकर देश, दिल्ली और कोर्ट को गुमराह करने की ज़रूरत नहीं है.”बता दें सिसोदिया को पिछले साल 26 फ़रवरी को सीबीआई ने और फिर 9 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ़्तार किया था.https://theleaderhindi.com/neeraj-chopra-won-silver-medal-in-paris-olympics-pm-modi-rahul-gandhi-akhilesh-yadav-congratulated-in-this-manner/