बहराइच में फिर से आदमखोर भेड़िये ने दो और महिलाओं को किया ज़ख़्मी, लोगों में दहशत

0
15

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के बहराइच के कई गांव अभी भी भेड़ियों की दहशत और उनके हमलों से जूझ रहे हैं. पांच आदमखोर भेड़ियों को पकड़े जाने के बाद भी हमले जारी है. क्योकि आदमखोर भेड़िये ने फिर दो महिलाएं को अपना निशाना बनाया है.भेड़िये ने गुरुवार रात को तीन अलग-अलग जगह हमला किया. गनीमत रही कि भेड़िये के हमले किसी की जान नहीं गई. हालांकि हमले में दो महिलाएं और एक बच्चा घायल हुआ है, जिनका इलाज चल रहा है. उधर, प्रशासन और वन विभाग छठे आदमखोर भेड़िये की तलाश में सघन अभियान चला रहा है. वही गुरुवार की रात में भेड़िये ने दो महिलाओं पर हमला किया, जिसमें वो घायल हुई हैं.

दोनों घायल महिलाओं की पहचान गुड़िया (28 साल) और मुकिमा (50 साल) के रूप में की गई है. तीसरे हमले में भेड़िये ने एक 6 साल के बच्चे ननकऊ को घायल कर दिया. गुड़िया ने बताया कि रात 10 बजे उन पर हमला हुआ था. उन्होंने कहा, “मैं बच्चे को गोद में लेकर लेटे हुए थे और तभी भेड़िया आया और मेरी गर्दन दबोच ली. मैं चिल्लाई और भागने लगी…दरवाजा थोड़ा था…यह भेड़िया ही था.” दूसरी महिला मुकिमा ने बताया कि रात में वो घर से बाहर निकलीं, तभी भेड़िये ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया, “भेड़िये ने अचानक हमला बोल दिया और गर्दन पकड़ ली.

मैं चिल्लाई और उसे झटक दिया था. इतना अंधेरा था कि मैं कुछ देख नहीं पाई. मेरी आवाज़ सुनकर लोग जुट गए थे.”अबतक पांच भेड़ियों को पकड़ा गया.मंगलवार की सुबह ही वन विभाग ने पांचवें भेड़िये को पकड़ लिया. 6 भेड़ियों के झुंड में से एक भेड़िया अब भी पकड़ के बाहर है.बता दें उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में एक ख़ास इलाक़े में लोग कुछ दिनों से भेड़ियों के आतंक का सामना कर रहे थे .ये इलाक़ा भारत-नेपाल सीमा से सटे तराई अंचल का है, जहाँ भेड़ियों का झुंड ख़ासतौर से बच्चों को निशाना बना रहा है.

इस इलाक़े में जुलाई और अगस्त महीने में भेड़िए छह बच्चों को अपना शिकार बना चुके हैं और कुल 26 लोग उनके हमले में घायल हुए हैं.इसके बाद प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें पकड़ने का आदेश दिया था. काफ़ी कोशिशों के बाद जब वन विभाग को उन्हें पकड़ने में नाकामी हाथ लगी तो उन्हें मारने का आदेश जारी किया गया था.https://theleaderhindi.com/hindenburg-research-again-made-these-allegations-against-adani-group-got-this-reply-in-return/

भेड़ियों ने बुधवार को भी किया था हमला
आपको बताते चले कि बुधवार रात को भी भेड़ियों ने दो जगह हमले किए. एक हमले में 11 साल की सुमन घायल हो गई, जबकि दूसरे हमले में 50 साल की पुष्प देवी घायल हुई. वन विभाग का कहना है कि झुण्ड के भेड़ियों के पकडे जाने के बाद अकेला बचा भेड़िया उग्र हो गया है. इस वजह से वह लगातार हमले कर रहा है. आखिरी भेड़िये को पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई हैं, लेकिन बारिश की वजह से ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. छठे भेड़िये को भी जल्द पकड़ा जाएगा.