कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से मिलने पहुंची ममता बनर्जी

द लीडर हिंदी: कोलकाता में जूनियर डॉक्टर पिछले 34 दिनों से हड़ताल पर हैं.क्योकि आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों और राज्य सरकार के बीच गतिरोध जारी है.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घेरे में आ चुकी है.जिसके चलते ममता बनर्जी शनिवार दोपहर को अचानक साल्टलेक में जूनियर डॉक्टरों के धरना स्थल पर पहुंच गईं. इस दौरान डॉक्टरों ने हमें न्याय चाहिए के नारे लगाए.

बता दें कि गुरुवार को डॉक्टरों का एक दल बैठक के लिए नबन्ना पहुंचा था, लेकिन यह बैठक नहीं हो पाई थी. बतादें यह लोग बीते महीने से आरजी कर अस्पताल में रेप और हत्या मामले में न्याय की मांग में आंदोलन कर रहे हैं.इससे पहले गुरुवार को लाइव प्रसारण की जिद की वजह से ममता के साथ आंदोलनकारी डॉक्टरों की प्रतिनिधिमंडल की बैठक नहीं हो सकी थी.ममता के साथ पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार मौजूद थे. ममता के वहां पहुंचते ही अफऱा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

जूनियर डॉक्टरों को उनके वहां आने की कोई सूचना नहीं थी. ममता कुछ देर तक हाथ में माइक लेकर खड़ी रहीं. उन्होंने जूनियर डॉक्टरों से अनुरोध किया कि उनको अपनी बात कहने का मौका दिया जाए.ममता ने वहां कहा कि वो उनके आंदोलन को सलाम करती हैं. वो भी छात्र आंदोलन की ही उपज हैं.उनका कहना था, “आप लोगों के सड़क पर होने की वजह से मैं भी रातों को सो नहीं सकी हूं.

पहरेदार के तौर पर मुझे जागना पड़ा है. अगर आप लोग काम पर लौट आएं तो मैं वादा करती हूं कि आपकी सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करूंगी.” उन्होंने कहा, “सबके साथ बातचीत होगी और दोषियों को सजा मिलेगी.”मुख्यमंत्री ने कहा कि वो सीबीआई से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करती हैं.https://theleaderhindi.com/kejriwal-reached-hanuman-temple-in-connaught-place-with-wife-sunita-took-blessings-of-bajrangbali/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।