प्रसाद विवाद पर मल्लिकार्जुन बोले, ऐसे धोखाधड़ी चलती है तो अच्छी बात नहीं है

द लीडर हिंदी: मंदिर-मस्जिद के बाद अब देश में एक नया विवाद खड़ा हो गया है.और विवाद है प्रसाद विवाद.जिसपर जमकर राजनीति शुरू हो गई है.आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलने वाले लड्डू को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें जानवरों की चर्बी मिली हुई है. मामले को लेकर कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई. अब इस मामले पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शनिवार को बोल पड़े.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “जांच में जो निकेलगा, वो निकेलगा. इसके लिए जो कार्रवाई करनी है, वो करनी पड़ेगी. ऐसे धोखाधड़ी चलती है तो अच्छी बात नहीं है.” उन्होंने कहा, “सब लोग श्रद्धा से जाते हैं.”बता दें मामले को लेकर हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी कहा था,

”पिछली सरकार के दौरान तिरुमला लड्डू को बनाने में शुद्ध घी की बजाय जानवरों की चर्बी वाला घी इस्तेमाल किया जाता था.”वहीं जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेतावाई वी सुब्बा रेड्डी ने इस आरोपों को ख़ारिज किया था.https://theleaderhindi.com/know-what-is-the-tirupati-laddu-controversy-on-which-these-leaders-including-union-minister-said-this-big-thing/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.

सावधान! बरेली में घूम रही शातिर महिला, ज्वैलरी शॉप से चुरा रही सोने के ईयरिंग

यूपी के जिला बरेली में एक शातिर महिला ने ज्वैलर्स की नींद उड़ा रखी है. बड़ी ही चालाकी से सोने के टॉप्स मुंह में रखकर चोरी कर लेती है.