नेपाल में बड़ा सड़क हादसा, भारतीय नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिरी, 14 लोगों की मौत

द लीडर हिंदी : पोखरा से काठमांडू जा रही उत्तर प्रदेश की एक बस शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गई. नेपाल में भारतीय नंबर प्लेट वाली एक बस मर्स्यागंदी नदी में गिर गई. पुलिस के मुताबिक़ बस में 40 लोगों के सवार होने का अनुमान है. कहा जा रहा है कि बस उत्तर प्रदेश की है. प्रशासन मौक़े पर पहुंच गया है. राहत और बचाव कार्य को शुरू कर दिया गया है. कई लोगों के हताहत होने की आशंका है.

हादसे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.नेपाल से पिछले महीने भी बस हादसे की दो ख़बरें सामने आई थीं.पिछले महीने चितवन के सिमलताल में दो यात्री बसें भूस्खलन के चलते त्रिशूली नदी में गिर गईं थीं,जिससे दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी.बता दें बस पोखरा से काठमांडू के लिए जा रही थी. मिली जानकारी के मुताबीक बस प्रयागराज से महाराष्ट्र के 42 पर्यटकों को लेकर चित्रकूट होते नेपाल गई थी.

चारु नाम के व्यक्ति ने गोरखपुर में तरंग चौक के पास स्थित केसरवानी ट्रेवल के ऑफिस जाकर बस बुक कराई थी. गोरखपुर की इस बस में 40 यात्री सवार थे.ताजा जानकारी के मुताबीक हादसे में 14 यात्री मारे गए हैं. बतादें ये बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. सशस्त्र पुलिस बल नेपाल आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण विद्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) माधव पौडेल के नेतृत्व में 45 कर्मियों की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.

बचाव अभियान शुरू किया जा चुका है. प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबीक, लगभग 14 शव बरामद किए गए हैं.मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर से यात्रियों को लेकर नेपाल गई एक भारतीय बस शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गई. बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी. तनहुन के एसपी बीरेंद्र शाही ने हादसे की जानकारी दी है. स्थानीय पुलिस कार्यालय के निरीक्षक अबू खैरेनी मौके पर मौजूद हैं. सेना और सशस्त्र बलों को सूचित कर दिया गया है. बस का नंबर यूपी 53 एफटी 7623 बताया जा रहा है.https://theleaderhindi.com/up-constable-recruitment-60-thousand-constables-will-be-appointed-lakhs-crowd-in-the-exam/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.