यूपी की नौकरीशाही में बड़ा फेरबदल, लोकसभा चुनाव से पहले 15 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले

0
48

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में एक साथ 15 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए है.बता दें राज्य में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ करते हुए योगी सरकार ने एक साथ 15 भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादला किए गए हैं.15 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर करते हुए अलीगढ़ के कमिश्नर बदल दिए गए हैं. प्रमुख सचिव के 2 पदों पर भी परिवर्तन किया गया है. पिछले तीन दिन में 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया जा चुका है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह क्रम अभी आगे भी जारी रहने की संभावना है.वही झांसी के मंडलायुक्त आदर्श सिंह को आबकारी आयुक्त बनाया गया है.

बता दें यूपी में मंगलवार की देर रात एक बार फिर 15 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले हुए हैं. आईएएस अधिकारी बाबूलाल मीना को प्रमुख सचिव उद्यान व रेशम बनाया गया है, वहीं झांसी के मंडलायुक्त आदर्श सिंह को आबकारी आयुक्त बनाया गया है.

आईएएस रजनीश दुबे राजस्व परिषद के नए चेयरमैन बनाए गए है. इसी तरह बी.एल. मीणा को प्रमुख सचिव उद्यान एवं रेशम बनाया गया है.वही झांसी मंडलायुक्त आदर्श सिंह को आबकारी आयुक्त बनाया गया है.साथ ही राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव सहकारिता बनाए गए हैं, इसके साथ ही वह प्रमुख सचिव कारागार भी बने रहेंगे.

वहीं रवींद्र कुमार कों प्रमुख सचिव पशुधन दुग्ध विकास बनाया गया हैं. झांसी का मंडलायुक्त के पद पर विमल दुबे को भेजा गया है. चैत्रा वी. अलीगढ़ की मंडलायुक्त बनी हैं. राजशेखर को एमडी पेयजल मिशन ग्रामीण बनाया गया है.रणवीर प्रसाद एमडी विद्युत उत्पादन निगम बने. बलकार सिंह नए आवास आयुक्त बनाए गए. जबकि मनोज कुमार सिंह से उद्यान विभाग का चार्ज वापस ले लिया गया है.वही इससे पहले सोमवार को अयोध्या के नगर आयुक्त विशाल सिंह को विशेष सचिव नियुक्ति बनाया गया था। जबकि अश्वनी पांडेय को अयोध्या विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया था.

अलीगढ़ कमिशनर रविंद्र को प्रमुख सचिव पशुपालन बनाया गया है. उनके स्थान पर एमडी उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ विमल दुबे को कमिश्नर के पद पर अलीगढ़ भेजा गया है. IAS रजनीश दुबे राजस्व परिषद के नए चेयरमैन बने हैं. IAS राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव सहकारिता बनए गए हैं. IAS राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव कारागार भी बने रहेंगे.

जल्द लोकसभा चुनाव होने वाले है जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश में पीसीएस के अलावा आईपीएस अधिकारियों के तबादले अब और तेजी से होंगे. एक बार अगर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई तो उसके बाद में सरकार के लिए तबादले करना मुश्किल हो जाएगा. आचार संहिता लगने के बाद केवल चुनाव आयोग के आदेश पर ही अधिकारी इधर से उधर किए जा सकेंगे.लोकसभा चुनाव के ठीक पहले यूपी की नौकरीशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए ये फैसला लिया गया.

उत्तर प्रदेश में 15 आईएएस अधिकारियों को ट्रांसफर किए गए हैं
बीएल मीणा को प्रमुख सचिव उद्यान और रेशम नियुक्त किया गया
अरविंद कुमार को प्रमुख सचिव पशुधन दुग्ध विकास बनाया गया है जबकि
चैत्रा वी को मंडल आयुक्त अलीगढ़ नियुक्त किया गया है
विमल दुबे मंडल आयुक्त झांसी बने हैं
राजेश कुमार सिंह को प्रमुख सचिव सहकारिता नियुक्त किया गया है, इन्हें प्रमुख सचिव कारगर भी नियुक्त किया गया है
राजशेखर को एचडी पेयजल मिशन ग्रामीण नियुक्त किया गया है
रणवीर सिंह को एमडी विद्युत उत्पादन निगम नियुक्त किया गया है.
पी गुरु प्रसाद को राजस्व का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है
बलकार सिंह को नई आवास आयुक्त बनाए गए हैं जबकि आबकारी आयुक्त के रूप में आदर्श सिंह का चयन किया गया है.
रजनीश दुबे का राजस्व परिषद का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है

बता दें 3 साल से एक ही स्थान पर जमें अधिकारियों के भी तबादला किया जा रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश में अब 15 आईएएस अधिकारियों के जवाब लिए एक साथ किए गए हैं