द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. अक्सर ही सीएम योगी अधिकारियों की क्लास लगाते नजर आते है . इस बार भी बाबा का हंटर प्रशासनिक अधिकारियों पर चला है. यूपी आठआईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं. लखनऊ और वाराणसी जोन के एडीजी बदले गए है.अमरेंद्र सिंह सेंगर को लखनऊ का एडीजी जोन बनाया गया है.
मंगलवार को बीजेपी की योगी सरकार ने आठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अफसरों के तबादले किए हैं. जिन अफसरों के तबादला हुए हैं, उनमें वाराणसी व लखनऊ जोन के एडीजी शामिल हैं. इसके अलावा वर्ष 2000 बैच के आईपीएस नीलाब्जा चौधरी भी शामिल हैं. उन्हें ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानपुर के पद से हटा कर पीएसी भेज दिया गया है.जबकि एडीजी जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया को वाराणसी जोन का एडीजी बनाया गया है.वही वाराणसी जाेन के एडीजी रामकुमार को मानवाधिकार का एडीजी बनाया गया है.
मंगलवार को डीजीपी मुख्यालय ने आठ आईपीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की है.इस लिस्ट के बाद अधिकारियों की रातों की नींद उड़ गई. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानपुर नीलाब्जा चौधरी को पुलिस महानिरीक्षक आईजी ( प्रोविजिंग पीएसी मुख्यालय , यूपी) बनाया गया है. वर्ष 2004 बैच के आईपीएस चंद्र प्रकाश सेकंड को पुलिस महानिरीक्षक ट्रेनिंग निदेशायल बनाया गया है. इससे पहले वह आईजी इंटीलजेंस मुख्यालय थे.
वर्ष 2007 बैच के आईपीएस अफसर आईजी पीएसी सेक्टर वाराणसी विपिन कुमार मिश्रा को अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था कानपुर बनाया गया है. पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ सुरेश्वर को आईजी इंटीलेजेंस मुख्यालय बनाया गया है. सेनानायक 37वीं वाहिनी कानपुर कमलेश कुमार दीक्षित को डीसीपी लखनऊ बनाया गया है.