उत्तर प्रदेश के मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंज़िला इमारत ढहने से सात लोगों की मौत

0
19

द लीडर हिंदी: यूपी के मेरठ में बड़ा हादसा हुआ है. यहां शनिवार शाम को बरसात के कारण एक तीन मंज़िला इमारत के अचानक गिर जाने से उसमें दबकर सात लोगों की मौत हो गई. प्रशासन के मुताबिक़ पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि तीन और लोग इमारत के मलबे में फंसे हैं.

बता दें थाना लोहिया नगर इलाके के मोहल्ला जाकिर कालोनी में तीन मंजिला ढह गया, जिसमे परिवार के लगभग 15 लोग दब गए. आज रविवार सुबह 3 बजे तक लगभग 10 घंटो के रेस्क्यू ऑपरेशन में 11 लोगों को मलबे से बाहर निकलकर अस्पताल पहुंचाया गया.वही डीएम मेरठ दीपक मीणा ने कहा, “मेरठ के लोहिया नगर क्षेत्र की ज़ाकिर कॉलोनी में शनिवार शाम लगभग साढ़े चार बजे एक इमारत के भरभराकर गिरने की सूचना मिली. मौक़े पर तुरंत ही पुलिस प्रशासन की टीम के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी लगाया गया.”

हादसे में सात मौतों की हुई पुष्टि

वही बताया जा रहा है कि ज़ाकिर कॉलोनी में नफ़ो उर्फ़ नफ़ीसा नाम की महिला और उनके परिवार के लगभग 15 लोग भवन की अलग-अलग मंज़िलों में रहते थे.डीएम दीपक मीणा ने कहा, “सूचना के मुताबिक़ 15 लोग इस इमारत में दबे थे जिनमें पांच लोगों को ज़िंदा निकाल लिया गया है जबकि 7 लोगों के शव देर रात तक निकाले गए हैं. मलबे में तीन और लोग अभी फंसे हुए हैं. उन्हें रविवार सुबह भी निकाले जाने की कोशिशें जारी हैं.” मृतकों में बच्चों सहित पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.रेस्क्यू में जुटे मेरठ के सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने बीबीसी से कहा, “अभी रेस्क्यू जारी है. हम लोग मौक़े पर ही मौजूद हैं, तीन लोगों के और फंसे होने की सूचना है जिनमें दो लोग हमें मलबे में फंसे दिखाई दे रहे हैं.”

ये हादसा जहां हुआ है वहां संकरी गलियों के कारण रेस्क्यू में परेशानी आ रही है. प्रशासन का मानना है कि दो दिन से लगातार बारिश और जर्जर इमारत की वजह से ये हादसा हुआ है. दीपक मीणा ने बीबीसी से कहा, “सभी मृतक एक ही परिवार के हैं. कई पशु भी मलबे में दबे हैं. दो तीन दिन से जारी बारिश के कारण ये पुराना भवन ढह गया.”https://theleaderhindi.com/cbi-arrested-former-principal-sandeep-ghosh-and-police-station-in-charge-in-kolkata-incident/