दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टर्मिनल-1 की छत ​​​​​​गिरने से 1 की मौत, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने किया मुआवज़े का एलान

द लीडर हिंदी : राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बाद आज 28 जून को आईजीआई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया. शुक्रवार तड़के भारी बारिश के बीच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा और पिलर नीचे खड़ी गाड़ियों पर आ गिरा. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है . और कई लोग घायल भी हैं. इस हादसे के बाद हालात का जायसा लेने के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू मौके पर पहुंचे.

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “ये ढांचा 2009 में बना था और हमने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड से भी कहा है कि वो अपनी तरफ से जांच करें. हम सब कुछ इनके ऊपर ही नहीं छोड़ रहे हैं. मंत्रालय की तरफ से डीजीसीए जो सुरक्षा की निगरानी भी करता है, वो भी इस जांच का हिस्सा होंगे और हमें रिपोर्ट देंगे.”मंत्रालय की तरफ़ से मैं आपको आश्वासन दिलाता हूं कि इसे गंभीरता से लिया जा रहा है. न सिर्फ ये एयरपोर्ट बल्कि देशभर में हर वो एयरपोर्ट जहां पर ऐसे ढांचे हैं .

हम उन सबको फिर से देखेंगे और सभी ऐसे एयरपोर्ट्स की जांच करेंगे.केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों और घायलों के लिए मुआवज़े का एलान भी किया. मृतकों के लिए 20 लाख रुपये और घायलों को 3 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है.दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे घटना की सूचना मिलने के बाद तीन दमकल गाड़ियां एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 (टी1) पर पहुंचीं.

हादसे में कैब ड्राइवर की हुई मौत
बता दें दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह हुए हादसे में कैब ड्राइवर मुन्ना यादव की मौत हुई है. वही कैब के मालिक उम्मेद सिंह ने बताया कि मुन्ना यादव अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रहे थे. वे घर के अकेले कमाने वाले थे. उम्मेद सिंह ने बताया कि 44 साल के मुन्ना पिछले तीन महीने से उनकी कैब चला रहे थे. उम्मेद सिंह खुद भी ड्राइवर हैं.उम्मेद सिंह के मुताबिक, एयरपोर्ट पर करीब दस गाड़ियां छत गिरने से क्षतिग्रस्त हुई है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…