मुंबई के पूर्व कमिश्नर Parambir Singh विदेश फरार : महाराष्ट्र गृह मंत्रालय और मुंबई पुलिस खोजने में जुटी

0
266

द लीडर । एंटीलिया कांड और मनसुख हिरेन हत्या मामले की जांच कर रही एनआईए ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को पूछताछ के लिए कई बार समन भेजा लेकिन समन उन तक एक भी बार डिलीवर नहीं हुआ. महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि जांच एजेंसियों को शक है कि परमबीर सिंह देश छोड़कर चले गए हैं. परमबीर सिंह को लेकर गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने अपने बयान में कहा कि गृह विभाग को एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर जानकारी मिली है कि परमबीर सिंह के देश छोड़कर विदेश जाने का गृह मंत्रालय को शक है.

नियम के मुताबिक सरकारी अधिकारी को बिना सरकार की इजाजत के देश के बाहर जाने की अनुमति नहीं है. पाटिल ने कहा कि परमबीर सिंह अगर विदेश गए हैं तो ये बहुत गंभीर मामला बनता है. राज्य की जांच एजेंसी उन्हें खोज रही है.

महाराष्ट्र पुलिस केंद्रीय गृहमंत्रालय के साथ मिलकर खोज रही

परमबीर सिंह को एनआईए के अलावा महाराष्ट्र पुलिस भी ढूंढ रही है. राज्य के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को पुलिस खोज रही है. आशंका जताई जा रही है कि वह विदेश फरार हो गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ मिलकर हम उनकी तलाश में लगे हुए हैं.

100 करोड़ रुपये की वसूली का आरोप लगाया था परमबीर ने

पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये वसूली करने का लक्ष्य का आरोप लगाया था। दरअसल, एनआईए एंटीलिया केस की जांच कर रही थी, उस वक्त मुख्य आरोपी सचिन वझे गिरफ्तार किया गया था. उसका बयान एनआईए ने लिया तो पता चला कि सचिन सीधे तत्कालीन पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को रिपोर्ट करता था. परमबीर सिंह को पद से हटा दिया गया तो उन्होंने तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये वसूली के लक्ष्य का आरोप लगाया था.


यह भी पढ़े –मुंबई के पूर्व कमिश्नर Parambir Singh विदेश फरार : महाराष्ट्र गृह मंत्रालय और मुंबई पुलिस खोजने में जुटी


जारी किया गया है लुक आऊट सर्कुलर

आरोपों में सिंह के खिलाफ जांच कर रही है. फिलहाल डीजी होमगार्ड के पद पर तैनात सिंह पांच मई से छुट्टी पर हैं और तब से गृहविभाग भी उनसे संपर्क नहीं कर पाया है. ठाणे पुलिस और सीआईडी ने सिंह को विदेश भागने से रोकने के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया है इसके बावजूद जांच एजेंसियों को शक है कि सिंह विदेश भागने में कामयाब हो गए हैं.

देना पड़ा था अनिल देशमुख को इस्तीफा

एनआईए के अनुसार परमबीर सिंह के कहने पर ही एंटीलिया मामले की जांच वझे को सौंपी गई थी. इस मामले में संदिग्ध भूमिका मिलने के बाद राज्य सरकार ने परमबीर सिंह का तबादला होमगार्ड डीजी के पद पर कर दिया था.

हालांकि, इस ट्रांसफर के बाद परमबीर सिंह ने तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली का आरोप लगाकर कई बड़े खुलासे किए थे. जिसके बाद अनिल देशमुख को अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था और परमबीर के आरोपों की जांच के लिए राज्य सरकार को SIT गठित करनी पड़ी थी.

देश छोड़कर जाने का शक

एनआईए की टीम छत्तीसगढ़, रोहतक सहित और कुछ जगहों पर गई लेकिन कहीं भी सिंह नहीं मिले. एजेंसी को शक है कि परमबीर देश छोड़कर कहीं बाहर चले गए हैं. साथ ही एजेंसियों को यह भी शक है कि परमबीर शायद यूरोपियन देश में छिपे हुए हैं. हालांकि इसका सबूत अभी तक किसी एजेंसी को नहीं मिला है.


यह भी पढ़े –…तेरी दुनिया में अब रहना नहीं है


चार्जशीट के मुताबिक एक सायबर एक्सपर्ट ने अपने जवाब में एनआईए को बताया कि एंटीलिया के पास जो जिलिटिन स्टिक्स स्कोर्पियो में मिली थी, उसके बाद एक टेलीग्राम चैनल पर धमकी आई थी, जिस पर जैश उल हिंद लिखा था. ये कहां से आया था मैसेज, इसकी रिपोर्ट को मॉडिफाई करने के लिए सिंह ने 5 लाख रुपये दिए थे.

कई मामले दर्ज

इसके अलावा एनआईए ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें एक फेसटाइम आईडी मिली. जिसका इस्तेमाल एंटीलिया कांड और मनसुख हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपियों और संदिग्धों से सीक्रेट संपर्क स्थापित करने के लिए किया गया था. जब उन्होंने आईडी के बारे में पूछा तो पता चला कि इसका फर्स्ट नेम कुरकुरे और लास्ट नेम बालाजी था.

वहीं एनआईए को एक और फेसटाइम आईडी की जानकारी का इंतजार है, जिसका इस्तेमाल इसी तरह के सीक्रेट कम्यूनिकेशन के लिए किया गया था. एनआईए के अलावा स्टेट सीआईडी और ठाणे पुलिस ने परमबीर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. सिंह के खिलाफ अब तक 5 मामले दर्ज है, जिसमें से एक की जांच मुंबई, एक की थाने और तीन मामलों की जांच स्टेट सीआईडी कर रही है.


यह भी पढ़े –फ़ाज़िल-ए-बरेलवी आला हज़रत के पीर घराने मारहरा का दिमाग़ को झकझोरने वाला सफ़र


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here