राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा,गणतंत्र दिवस को लेकर महाराष्ट्र अलर्ट, शहर की हर गतिविधियों पर रखी जा रही नजर

द लीडर हिंदी : देश में जनवरी का महीना त्योहारों जैसा हो गया है. श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और गणतंत्र दिवस जैसे दो बड़े त्योहार करीब है. ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए जा रहे है. पुलिस प्रशान की रातों की नींद उड़ चुकी है. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और गणतंत्र दिवस के मौके पर लॉ एंड ऑर्डर बनी रहे, इसके लिए यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक सरकार भी अलर्ट मोड पर है.

यहां भी सुरक्षा चाकचौबंद होती दिखाई दे रही है. बता दें कि ठाणे शहर पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर खास व्यवस्था शुरू कर दी है.

पुलिस रिकॉर्ड पर सक्रिय अपराधियों की सूची भी तैयार की जा रही है और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. सूत्रों ने बताया कि शहर के संवेदनशील और बड़े धार्मिक स्थलों पर पुलिस 24 घंटे निगरानी रखेगी.

बता दें कि गृह मंत्रालय ने पुलिस को अयोध्या में राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम, मराठा आरक्षण और राज्य में आगामी चुनावों के मद्देनजर राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने का आदेश दिया है.

पुलिस आयुक्त के आदेश के मुताबिक, ठाणे कमिश्नरेट के सभी पुलिस स्टेशनों ने विशेष गश्त शुरू कर दी गई है। 17 जनवरी से शहर के कई महत्वपूर्ण नाकों, चौक-चौराहों, बाजारों, धार्मिक स्थानों, होटलों व लॉज आदि संवेदनशील स्थानों पर नाकाबंदी, तलाशी अभियान और निरीक्षण शुरू कर दिया गया है.

रिकॉर्ड में भी आरोपियों की सूची तैयार की जा रही है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन कर रहे हैं, साथ ही मनोज जरांगे पाटिल ने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर मुंबई में विरोध प्रदर्शन का भी एलान किया है. इसलिए पुलिस की गोपनीय शाखा ने आशंका जताई जा रही है कि ठाणे में बड़ी संख्या में आंदोलनकारी जमा हो सकते हैं. जिसके चलते आगामी चुनाव से पहले पुलिस की तरफ से अपराध रोकथाम अभियान भी शुरू कर दिया गया है.

गश्त से होगा कानून सख्त
ठाणे के सभी पुलिस स्टेशनों में, संबंधित पुलिस उपायुक्तों के मार्गदर्शन में, पुलिस अधिकारियों ने रात, सुबह के वक्त सड़कों पर गश्त शुरू कर दिया है.किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस की तरफ से लगातार एहतियात बरती जा रही है. बाहर से आनेवाले वाहनों पर पैनी नजर रखने के लिए नाकाबंदी की जा रही है. वही संवेदनशील इलाकों पर सीसीटीवी लगाए गए है इसके साथ-साथ सादी वर्दी में पुलिस नजर रख रही है.

श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह , गणतंत्र दिवस को लेकर नई मुंबई में मॉक ड्रिल
राम की नगरी अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह और गणतंत्र दिवस को लेकर नई मुंबई पुलिस भी सतर्क हो गई है. शुक्रवार सुबह वाशी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान फायर ब्रिगेड, ट्रैफिक पुलिस, बम डिटेक्शन स्क्वॉड सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

वाशी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शशिकांत चांदेकर ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद है. आने वाले दिनों में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. वही पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे ने नई मुंबई पुलिस आयुक्तालय के तहत सभी पुलिस स्टेशनों में इस तरह की मॉक ड्रिल आयोजित करने का आदेश दिए है. जिसके कारण आने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को सुचारु रूप से पूरा करने के लिए नई मुंबई पुलिस सतर्क नजर आ रही है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…