द लीडर डेस्क। महारानी वेब सीरीज का ऑफिसियल ट्रेलर जारी किया गया है। वेबसीरीज OTT प्लेटफार्म पर 28 मई से शुरू होने जा रहा है। लेकिन महारानी बेव सीरीज के शुरू होने के पहले ही विरोध शुरू होने लगा है। दरअसल, अखिल भारतीय यादव महासभा ने आपत्ति दर्ज करवाया है। यादव महासभा के बिहार झारखण्ड प्रदेश प्रभारी श्यामनंदन यादव ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि, महारानी वेब सीरीज में यादवों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी और संवाद है।
यह भी पढ़े: गुजरात की ओर बढ़ा चक्रवात ‘ताऊते’, सूरत एयरपोर्ट बंद, कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
समाज में विद्वेष पैदा करने के उद्देश्य से बनाई वेब सीरीज
28 मई से सोनी लीव पर प्रदर्शित होने जा रहे इस वेब सीरिज पर सेंसर बोर्ड प्रतिबंध लगाये। यह वेब सीरीज समाज में विद्वेष पैदा करने के उद्देश्य से बनाया गया है। जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि, अखिल भारतीय यादव महासभा जल्द ही अपने सदस्यों से बात करके इस आशय की लिखित शिकायत दर्ज करवायेगा।
महारानी वेब सीरीज के खिलाफ आपत्ति दर्ज करवाई
महारानी वेब सीरीज के खिलाफ आपत्ति दर्ज करवाने वालों में बिहार झारखण्ड युवा यादव महासभा प्रभारी श्यामनंदन यादव के अलावा बिहार प्रदेश युवा अध्यक्ष अजय कुमार यादव प्रदेश महासचिव शशि रंजन यादव, उपाध्यक्ष अमन यादव, प्रदेश प्रवक्ता रमाशंकर राय, प्रदेश कोषाध्यक्ष रोहित यादव समेत अन्य लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़े: बंगाल में गरमाई सियासत, नारदा केस की जांच फिर शुरू, TMC नेताओं पर एक्शन से नाराज ममता पहुंचीं CBI दफ्तर
लालू राबड़ी के जीवन पर आधारित है वेब सीरीज
बता दें कि, महारानी वेब सीरीज लालू राबड़ी के जीवन पर आधारित वेब सीरीज महारानी के निर्माता सुभाष कपूर व निर्देशक करण शर्मा हैं। इस वेब सीरीज के कुल 10 एपीसोड हैं। इसके एक हिस्से में एक्टर अमीत सियाल एक पुलिस पदाधिकारी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आते हैं। टिप्पणी के लिए यादव जाति शब्द का इस्तेमाल किया गया है जिसे लेकर हीं विवाद पैदा हो रहा है।