महाकुंभ 2025: मकर संक्रांति पर हुआ पहला अमृत स्नान, 2.50 करोड़ ने लगाई आस्था की डुबकी

द लीडर हिंदी: मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान हुआ. कड़ाके की ठंड में भी देशभर से श्रद्धालु प्रयागराज संगम के त्रिवेणी तट पर पहुंचे, जहां तकरीबन 2.50 करोड़ लोग 3 बजे तक डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ 2025 के इस पहले अमृत स्नान में 13 अखाड़ों के साधुओं ने बारी-बारी से पवित्र डुबकी लगाई, और उनके जुलूस ने संगम तट की रौनक को और बढ़ा दिया।

नागा साधुओं का अद्भुत प्रदर्शन

अमृत स्नान के दौरान नागा साधुओं का आकर्षक प्रदर्शन श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण बना। इन साधुओं ने पारंपरिक शस्त्र कला का अद्भुत प्रदर्शन किया, जिसमें भाले, तलवार, डमरू और त्रिशूल लहराते हुए उनका उत्साह और अनुशासन देखने लायक था। कुछ साधु घोड़े पर सवार थे, जबकि कुछ पैदल चलते हुए अपनी विशिष्ट वेशभूषा और आभूषणों से सजे हुए थे। नगाड़ों की गूंज और उनके जोश ने महाकुंभ के इस ऐतिहासिक अवसर को और भी पवित्र बना दिया।

श्रद्धालुओं ने तट पर की पूजा-अर्चना

मकर संक्रांति के मौके पर महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी तट पर आकर अपने इष्ट देव की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर तिल, खिचड़ी और अन्य पूजन सामग्री का इस्तेमाल करते हुए दान-पुण्य का दौर चला, जिससे महाकुंभ की पवित्रता और बढ़ गई। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का दान किया और धर्म लाभ प्राप्त किया।

क्या बोले सीएम के सलाहकार ?

महाकुंभ 2025 पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया, “साल 2019 के कुंभ की तुलना में इस बार अधिक श्रद्धालु आने की उम्मीद है। अब तक करीब 3 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में आ चुके हैं और हम उम्मीद करते हैं कि इस बार 50 करोड़ से अधिक लोग इस महाकुंभ का हिस्सा बनेंगे।”

पीएम मोदी ने शेयर की महाकुंभ की तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ की तस्वीरें शेयर करते हुए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और लिखा, “महाकुंभ में भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम!” वहीं, बीजेपी नेता साध्वी निरंजन ज्योति ने कुंभ मेले में अपनी उपस्थिति को लेकर खुशी जताई और कहा, “यह अनुभव पूरी तरह से अलग और अद्भुत है। हमें यह संयोग मिला है कि हम 144 साल के इस ऐतिहासिक जश्न का हिस्सा बन सके।”

सुरक्षा की सख्त व्यवस्थाएं

महाकुंभ के दौरान सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार ने कड़ी व्यवस्था की है। करीब 60,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया है।

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं और साधु-संतों का उत्साह देखते ही बनता है, और यह आयोजन भारत की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहर को प्रदर्शित करता है।

  • Abhinav Rastogi

    पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

    Related Posts

    Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

    बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

    मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

    National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…