मध्यप्रदेश ने लिया राहत की सांस : 320 बेड के साथ 20 आइसोलेशन कोच हुए तैयार

0
364

भोपाल । इंडियन रेलवे ने महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद अब मध्य प्रदेश में भी 20 ‘कोविड केयर कोच’ तैनात कर दिए हैं। रविवार से एमपी में सभी 20 कोच काम करना शुरू कर देंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “भोपाल, मध्य प्रदेश में भारतीय रेल द्वारा, 20 कोविड केयर कोचेस की व्यवस्था की गयी है, जिसमें 320 बेड होंगे। ये कोचेस 25 अप्रैल से पूरी तरह कार्य करना आरंभ कर देंगे।”

रेल मंत्री ने अपने इस ट्वीट के साथ वीडियो में इन कोचों को दिखाया है।

रेल मंत्री ने यह भी बताया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ से बोकारो के लिये चल चुकी है। शीघ्र ही यह ट्रेन भी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई कर, उत्तर प्रदेश में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।मध्‍य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों से संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है।

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि राज्‍य में रेमडेसिविर इंजेक्‍शन और ऑक्‍सीजन के साथ-साथ सभी आवश्‍यक दवाओं की निर्बाध आपूर्ति की गई है। गुरुवार को प्रदेश का कोरोना पॉजिटिविटी रेट 24.29 फीसद था, जो शुक्रवार को घटकर 23.76 फीसद हो गया है। वर्तमान में प्रतिदिन 50 हजार से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शीघ्र ही ऑक्सीजन के मामले में मध्यप्रदेश आत्म-निर्भर होगा। ऑक्सीजन की आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिये राज्य सरकार द्वारा 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे गए हैं। प्रदेश के 34 जिलों में स्थानीय व्यवस्था से एक हजार से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स लगाए जा चुके हैं। कौंसिल ऑफ़ साइंटिफिक और इंडस्ट्रियल रिसर्च के माध्यम से प्रदेश के 5 जिला चिकित्सालयों भोपाल, रीवा, इंदौर, ग्वालियर और शहडोल में नवीनतम तकनीक आधारित ऑक्सीजन प्लांट्स 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से लगाये जा रहे है।

रेलवे के पास 3,816 कोविड केयर कोच

रेलवे के पास कुल 3,816 ‘कोविड केयर कोच’ हैं। एक कोच में 16 मरीजों को रखा जा सकता है। रेलवे ने महाराष्ट्र को नंदूरबार स्टेशन पर 21 कोच उपलब्ध कराए हैं। फिलहाल केवल 32 कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा गया है।दिल्ली सरकार को 75 ‘कोविड केयर कोच’ अर्थात 1,200 बेड उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें शकूरबस्ती पर 50 और आनंद विहार स्टेशन पर 25 ‘कोविड केयर कोच’ खड़े हैं। हालांकि, अभी तक इनमें किसी भी कोरोना संक्रमित को नहीं रखा गया है।

सुविधाओं से लैस हैं कोविड केयर कोच

कोविड केयर कोच में रेलवे ने मरीजों की सुविधा के लिए तमाम व्यवस्थाएं की हैं। मौसम के हिसाब से कोच के अंदर गर्मी न लगे इसका विशेष खयाल रखा गया है और उनमें कूलर लगाए गए हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर, डस्टबिन आदि की सुविधाएं भी दी गई है।

COVID ​​-19 के जिन मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है, उन्हें इन कोचों में भर्ती नहीं किया जा सकता है। मध्य प्रदेश ने शुक्रवार को 13,590 COVID-19 मामलों की सूचना दी, जिसमें राज्य में कैसिनोड को 4,72,785 तक ले जाया गया, जिसमें 4,937 लोग मारे गए। भोपाल में 1,753 ताजा मामले सामने आए, जिसमें संक्रमण की संख्या 77,158 हो गई, जिसमें 697 मौतें भी शामिल हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here