बरेली के इस चोर को देखिए 2 मिनट में चुरा ले गया बाइक

0
23

द लीडर हिंदी : शाम के 4 बजे थे. यूपी के ज़िला बरेली में परसोना के रहने वाले मुहम्मद शारिक़ मिठाई लेने के लिए अय्यूब ख़ां चौराहा पर दीपक स्वीट्स आए थे. स्पेलेंडर प्लस मोटर साइकिल को बाहर छोड़कर वो अंदर चले गए. मिठाई लेकर वापस आए तो उनके होश उड़ गए. उनकी मोटर साइकिल नदारद थी. आसपास तलाश की. अय्यूब ख़ां चौकी गए लेकिन बाइक का पता नहीं लगा. थक हारकर सीसीटीवी चेक किए. वो हैरान रह गए. सीसीटीवी फुटेज में 20-22 साल का युवक महज़ दो मिनट में बाइक उठाकर चलता बना. बाइक उठाते वक़्त चोर का कांफिडेंस काफी मजबूत था. वो बाइक पर बैठा, मास्टर की लगाई, स्टार्ट करके चलता बना. बाइक उठाने के अंदाज़ से ही वो शातिर दिखाई दे रहा है. दीपक स्वीट्स से बाइक उठाने के बाद काली शर्ट, नीली जींस और स्पोर्ट्स शू पहने यह लड़का चौपुला पुल की तरफ गया.

वहां से सब्ज़ी मंडी, सिटी स्टेशन, श्मशान भूमि, दूल्हा मियां की मज़ार होकर क़िला क्रासिंग, अलखनाथ मंदिर की तरफ निकला है. हार्टमैन क्रासिंग के पुल पर नहीं चढ़ा. वहां सीसीटीवी में वो नहीं दिखाई दिया. पुल के नीचे से होकर बानख़ाना या फिर जीआरएम वाले रास्ते से राजेंद्रनगर इलाक़े की तरफ निकला है. घटना 21 जून की है. पुलिस मुक़दमा दर्ज कर चुकी है लेकिन शातिर चोर अभी पकड़ा नहीं जा सका है. तब मुहम्मद शारिक़ ने हमसे संपर्क करके बाइक चोरी की इस घटना को द लीडर हिंदी पर चलाने का अनुरोध किया. हमें देखने वालों से हमारी गुज़ारिश है कि बाइक चोर को पहचानिए और पुलिस का सहयोग कीजिए. इस युवक के पकड़े जाने से बाइक चोरी की कई और घटनाएं भी खुल सकती हैं.