लोकसभा चुनाव 2024: प्रियंका गांधी ने दी अमेठी से किशोरी लाल को बधाई, कही ये बात

द लीडर हिंदी : देश में किसकी सरकार बनेगी और किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी.ये अब से कुछ ही देर में साफ हो जाएगा. लेकिन यूपी में इंडिया गठबंधन और बीजेपी में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. यूपी की अमेठी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा 90 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं. ये आंकड़ा दोपहर 2.20 तक का है.बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद स्मृति इरानी काफी पीछे चल रही हैं.किशोरी लाल के जीत के करीब पहुंचने पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है.प्रियंका गांधी ने लिखा,”किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे. आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई.

अमेठी गांधी परिवार की सीट मानी जाती रही है. 2019 में बीजेपी की स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को इस सीट पर हराया था.इसके बाद 2024 चुनावों में कांग्रेस ने पार्टी के पुराने कार्यकर्ता और नेता किशोरी लाल शर्मा को इस सीट पर उतारा था.हालांकि उम्मीदवार के नाम का एलान होने से पहले ये कहा जा रहा था कि प्रियंका गांधी को इस सीट से उतारा जा सकता है.मगर ऐसा नहीं हुआ था.2004 से 2019 तक अमेठी सीट से राहुल गांधी जीतते आए थे. 2019 में राहुल अमेठी के अलावा वायनाड से भी चुनावी मैदान में थे.राहुल इस बार वायनाड के अलावा रायबरेली से भी चुनावी मैदान में हैं. राहुल दोनों ही सीटों पर काफी आगे चल रहे हैं.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.