लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि कर्नाटक की गुलबर्गा सीट से जीते

0
18

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के बाद आज भाजपा कांग्रेस समेत देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों की किस्मत का फैसला होगा. अब से थोड़ी देर में तस्वीर साफ हो जाएगी. मतगणना शुरू हो चुकी है और रुझानों में NDA और कांग्रेस में टक्कर दिखाई दे रही है.लोकसभा की 542 सीटों की काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझान में NDA 294, I.N.D.I.A. 224 सीटों पर आगे चल रहा है.पहले पोस्टल बैलट गिने गए. अब EVM से मतगणना चल रही है. अगले 3 घंटे में नई सरकार की स्थिति लगभग साफ हो सकती है. चुनाव आयोग ने 16 मार्च को 7 फेज में लोकसभा की 543 सीटों पर वोटिंग की तारीखें घोषित की थीं. 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू हुई, जो 1 जून को प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी समेत 57 सीटों पर खत्म हुई. 1952 के बाद 44 दिन का यह चुनाव सबसे लंबा रहा. 1952 में यह 4 महीने चला था. इससे पहले अमूमन यह 30 से 40 दिनों में खत्म हो जाता था.1 जून को आए 12 प्रमुख एग्जिट पोल में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनती दिख रही है.एनडीए ने बढ़त बना ली है. हालांकि विपक्षी गठबंधन भी टक्कर दे रहा है. कई राज्य हैं जहां कड़ा मुकाबला है. कई हॉट सीटों पर चौंकाने वाले रुझाने सामने आए हैं. दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि केंद्र में किसकी सरकार बन रही है.

किसकी हुई जीत?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि कर्नाटक की गुलबर्गा सीट से 27,205 वोटों से जीते. मुंबई साउथ सेंट्रल से शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार अनिल यशवंत देसाई को 395138 वोट मिले और 53384 वोटों से चुनाव जीते.

अधीर रंजन चौधरी की हार, यूसुफ पठान की जीत
पश्चिम बंगाल की बहरमपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की हार हुई है. इस सीट पर पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी प्रत्याशी यूसुफ पठान ने जीत हासिल की है. वहीं, मैनपुरी सीट से अखिलेश यादवी की पत्नी डिंपल यादव चुनाव जीत गई हैं.

बांसुरी स्वराज की जीत, एक और केंद्रीय मंत्री की हार
दिल्ली की नई दिल्ली लोकसभा सीट से बांसुरी स्वराज ने जीत हासिल की है. वहीं, भिवंडी से केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल चुनाव हार गए हैं. इस सीट से एनसीपी शरद पवार की पार्टी के सुरेश महात्रे उर्फ बाल्या मामा ने चुनाव जीता है.

मोदी सरकार के दो और मंत्री की हुई हार
आरा लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी सुदामा प्रसाद ने चुनाव जीत लिया है. इस सीट से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह की हार हुई है. वहीं, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर की जीत हुई है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर हार गए हैं. इस तरह मोदी के दो और मंत्रियों की हार हुई है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अमेठी से हार
लोकसभा चुनाव के नतीजों में एक और चौंकाने वाला रिजल्ट सामने आया है. अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव हार गई हैं. अमेठी से गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा ने करीब सवा लाख वोटों के अंतर से स्मृति ईरानी को हराया है. साल 2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था. इस चुनाव में राहुल गांधी रायबरेली से खड़े थे

खास बातें

1- चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब, जालंधर सीट- 156484 आगे (कांग्रेस)

2. भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, राजनांदगांव- 32034 पीछे (कांग्रेस)

3. नबाम तुकी, पूर्व मुख्यमंत्री अरुणाचल, अरुणाचल पश्चिम- 88781 पीछे (कांग्रेस)

4. सर्बानंद सोनावाल, पूर्व सीएम असम- डिब्रूगढ़ 159308 आगे (भाजपा)

5. मनोहर लाल खट्टर, पूर्व सीएम हरियाणा, करनाल, 136298 आगे (भाजपा)

6. उमर अब्दुल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर, बारामूला -99291 पीछे (एनसी)

7. महबूबा मुफ़्ती- पूर्व मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर, अनंतनाग – 201408 पीछे (पीडीपी)

8. अर्जुन मुंडा- पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड, खूंटी- 61891 पीछे (भाजपा)

9. जगदीश शेट्टार-पूर्व मुख्यमंत्री कर्नाटक बेलगाम- 63035 आगे (भाजपा)

10 बसवराज बोम्मई- पूर्व मुख्यमंत्री कर्नाटक, हावेरी- 28494 आगे (भाजपा)

11. एचडी कुमारस्वामी- कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री, मांड्या- 271344 आगे (जेडीएस)

12. शिवराज सिंह चौहान- पूर्व सीएम मध्य प्रदेश, विदिशा- 521176 आगे (भाजपा)

13.दिग्विजय सिंह- पूर्व सीएम मप्र, राजगढ़- 54933 पीछे (कांग्रेस)

14. नारायण राणे पूर्व सीएम महाराष्ट्र, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग – 29812 (बीजेपी)

15 बिप्लब कुमार देब – पूर्व सीएम त्रिपुरा, त्रिपुरा पश्चिम- 585933 आगे (बीजेपी)

16. अखिलेश यादव- पूर्व सीएम यूपी, कन्नौज- 78627 आगे (सपा)

17. त्रिवेन्द्र सिंह रावत-उत्तराखंड पूर्व सीएम, हरिद्वार- 72017 आगे (भाजपा)

पंजाब: खडूर साहिब सीट से आगे चल रहे हैं अमृतपाल सिंह, करीब 63 हजार वोट की बढ़त

हैदराबाद लोकसभा सीट से एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आगे चल रहे हैं.

यूपी रूझान
राहुल गांधी 145254 वोटों से आगे
रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी 263677 वोटों से आगे चले रहे हैं. भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह 118423 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर है.

अमेठी सीट पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 45 हजार से अधिक मतों से पीछे
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से पीछे हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 14वें दौर की मतगणना तक स्मृति ईरानी कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा से लगभग 45 हजार मतों से पीछे हैं. शुरुआत से ही बढ़त कायम रखते हुए शर्मा आगे के दौर में मजबूत हो गये

कैराना सीट पर सपा उम्मीदवार को बढ़त
कैराना लोकसभा सीट से सपा के उम्मीदवार इकरा हसन 288619 मतों से आगे चल रहे हैं

यूपी: सुल्तानपुर से मेनका गांधी पीछे
उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी 11428 वोटों से पीछे चल रही हैं। मेनका गांधी को अब तक 117320 वोट मिले हैं, जबकि सपा के रामभुअल निषाद को 128748 वोट मिले हैं

यूपी की सीतापुर लोकसभा सीट से INDIA गठबंधन ने लगातार बढ़त बनाई हुई है

हरदोई लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जय प्रकाश रावत 152491 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर सपा ( INDIA) उम्मीदवार ऊषा वर्मा है.

उन्नाव सीट पर भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज 9612 वोट से आगे

अमेठी में कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल आगे

कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल अमेठी सीट से 45905 मतों के साथ स्मृति ईरानी से आगे चल रहे हैं.

देवरिया लोकसभा सीट से NDA उम्मीदवार शशांक मणि त्रिपाठी आगे चल रहे हैं.

यूपी की अलीगढ़ लोकसभा लोकसभा सीट से सपा (INDIA) के उम्मीदवार चौ. बिजेंद्र सिंह 3303 वोट से आगे चल रहे हैं.

गोरखपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार रवि किशन 16 हजार से अधिक मतों से आगे

उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से भाजपा के महेश शर्मा आगे

झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अनुराग शर्मा आगे चल रहे हैं

मैनपुरी सीट से डिंपल यादव ने बनाई बढ़त

उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद 53304 वोट से आगे चल रहे हैं.

बरेली सीट पर भाजपा की बढ़त बरकरार, आंवला में सपा के नीरज मौर्य आगे

प्रियंका गांधी के घर पहुंची सोनिया गांधी
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी बेटी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आवास पर पहुंचीं.

कंगना हजारों वोटों से आगे, अरुण गोविल पीछे
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मंडी से बड़ी जीत मिलती दिख रही है. वो 50498 वोट से आगे हैं. वहीं मेरठ से अरुण गोविल और समाजवादी पार्टी की नेता सुनीता वर्मा के बीच कांटे की टक्कर है. अरुण अब मतगणना में पीछे चल रहे हैं. वो 2567 वोटों से पिछड़े हैं.

लगातार पिछड़ रहे निरहुआ-पवन सिंह
पवन सिंह और निरहुआ वोटिंग में लगातार पिछड़ते जा रहे हैं. पावर स्टार पवन सिंह 20943 और निरहुआ 38755 वोट्स पीछे हैं.

कोलकाता में TMC कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया

यूपी में कांग्रेस-सपा को अच्छी बढ़त है. वहीं, पश्चिम बंगाल में TMC को फायदा मिलता दिख रहा है. एमपी में भाजपा पिछला प्रदर्शन करती दिख रही है. कुल 29 सीटों में से सभी पर भाजपा आगे है. राजस्थान में भाजपा को भारी नुकसान दिख रहा है.

अमित शाह गांधीनगर सीट से जीते
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से जीत हासिल कर ली है. गांधीनगर सीट पर 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. 2019 में इस सीट पर 17 उम्मीदवार थे. वहीं, 2014 के चुनाव में 18 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी.

मेरठ से अरुण गोविल हुए पीछे

बेगूसराय सीट से पीछे चल रहे हैं गिरिराज सिंह, सीपीआई के अवधेश कुमार आगे

यूपी के रुझानों में समाजवादी पार्टी 34 सीटों पर आगे चल रही है. यहां I.N.D.I.A गठबंधन 42 सीटों पर आगे है.

वाराणसी से पीएम मोदी काफी आगे हुए। पीएम 9 हजार वोटों से आगे हुए.

अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी पीछे चल रही हैं , कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा आगे

अखिलेश 40855 वोटों से आगे, सुब्रत पाठक को 70148 वोट, इमरान जफर बड़े अंतर से पीछे

रामपुर में सपा प्रत्याशी मुहिबुल्लाह नदवी 12297 वोटों से आगे चल रहे हैं,

सँभल में सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क़ 9232 वोटों से आगे चल रहे हैं.

अमरोहा-गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली प्रत्याशी आगे

बीजेपी प्रत्याशी को 40150

सपा+कांग्रेस प्रत्याशी को 46601

बसपा प्रत्याशी को 16954

गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली 6451 वोटो से आगे है.

हेमा मालिनी मथुरा से आगे-कंगना रनौत मंडी से पीछे

मेरठ से अरुण गोविल पीछे

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली मनोज तिवारी आगे

गोरखपुर से रवि किशन आगे

मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार को पीछे छोड़ा, दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों के रुझान

बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पीछे चल रहे हैं.

हैदराबाद सीट पर आगे असदुद्दीन ओवैसी
हैदराबाद लोकसभा सीट पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी 44 हजार से ज्यादा वोटों से भाजपा की माधवी लता से आगे चल रहे हैं.

आंध्र प्रदेश के अमरावती में शुरुआती रुझानों में पार्टी उम्मीदवारों की भारी बढ़त के बाद टीडीपी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं.

ओडिशा विधानसभा में भाजपा 71 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा 71 सीटों पर, BJD 47 सीटों पर और कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है.

अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से महबूबा मुफ्ती पीछे, बारामूला से उमर अब्दुल्लाह पिछड़े.

बहरामपुर सीट पर यूसुफ पठान से पिछड़े अधीर रंजन

आंध्र प्रदेश में टीडीपी कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू
आंध्र प्रदेश के अमरावती में शुरुआती रुझानों में पार्टी उम्मीदवारों की भारी बढ़त के बाद टीडीपी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं.