लखनऊ में तेंदुआ बना जान की आफत : अब तक 15 लोगों पर कर चुका है हमला, अभी भी है फरार

0
418

द लीडर | लखनऊ के गुडंबा इलाके में शनिवार तड़के पहुंचने के बाद से तेंदुआ लगातार तीन दिनों तक विभिन्न कालोनियों और इलाकों में अब तक 15 से अधिक लोगों को घायल कर चुका है। वह अभी भी राजधानीवासियों के लिए आतंक का पर्याय बना हुआ है। बावजूद वन विभाग की टीम उसे पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। वन विभाग की टीम ने रविवार की रात तकरोही के दरोगा खेड़ा इंटीग्रल यूनिवर्सिटी और बड़ा भरवारा की सूचना मिलने पर तेंदुए को वहां सर्च किया, लेकिन वह मिला नहीं।

देर शाम को फिर तेंदुआ पास में ही कल्याणपुर इलाके में दिखा। इस दौरान भीड़ देखकर भड़क गया और लोगों पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में गुडंबा में तैनात सिपाही सहित तीन लोग घायल हो गये। साथ ही तेंदुआ एक खाली प्लाट में घुस गया है। इलाके में पुलिस व वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी है।

तेंदुआ दिखते ही इलाके में दहशत

घनी आबादी में तेंदुआ घुसने की पुष्टि तब हुई जब मोहल्ले के एक व्यक्ति ने अपने घर के सीसीटीवी कैमरे में उसकी वीडियो देखी। तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद मौके पर प्रभारी निरीक्षक गुडंबा सतीश चंद्र साहू अपनी टीम के साथ पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के बाद उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचित कर दिया। वहीं पुलिस ने लोगों को घरों के अंदर रहने की अपील की। वहीं बच्चों को सुरक्षित रखने व कमरे से बाहर न निकलने की चेतावनी भी दी।


यह भी पढ़े –बुलंदशहर में वन्य जीवों का शिकार : पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, कई के खिलाफ केस दर्ज


घर से न निकलने की सलाह

डॉ रवि कुमार के मुताबिक रव‍िवार रात कंट्रोल रूम को कुछ सूचनाएं मिली थी। इसमें इंटीग्रल यूनिवर्सिटी कुर्सी रोड, जानकीपुरम कुर्सी रोड, आधार खेड़ा और तकरोही, छोटा भरवारा चिनहट, सेक्टर-4 विकास नगर शामिल है। इन सभी स्थानों पर अलग-अलग टीमों की ओर से रात में मुआयना किया गया। इसके साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से बात भी की गई लेकिन, कहीं पर भी तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि नहीं हुई और न ही कोई पगमार्ग या उसके द्वारा हमला किए जाने की घटना प्रकाश में आई। उन्होंने बताया कि लोगों से शाम को बाहर न निकलने की सलाह जारी की गई। अभी तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है। ऐसे में एहतियात बरतते हुए वन विभाग की टीम ने यह निर्देश जारी किया है।

वन विभाग की टीम तलाश में जुटी

गुडंबा इलाके में तेंदुआ घुसने की सूचना पर डीएफओ रवि कुमार सिंह ने कुकरैल वन प्रभाग के अधिकारी केपी सिंह के नेतृत्व में एक टीम तत्काल रेस्क्यू के लिए भेज दी है। यह टीम पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इलाके के लोगों को लगातार अलर्ट भी कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक आशंका है कि तेंदुआ इलाके से देर रात तक निकलकर बाराबंकी की तरफ जा सकता है। हालांकि टीम लगातार कुकरैल जंगलों के आसपास के इलाके में लगातार निगरानी कर रही है। टीम इस बात की कोशिश कर रही है कि किसी तरह की जनहानि न हो।


यह भी पढ़े –110 साल पहले 27 दिसंबर 1911 को पहली बार सार्वजनिक मंच से सर्वप्रथम गूंजा था राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’


जाल में फंसने के बाद हमलावर हो गया

टीम ने शनिवार रात जाल बिछाकर किसी तरह तेंदुए को फंसाया। लेकिन जाल के भीतर से उसकी दहाड़ सुन पुलिस और वन विभाग की टीम भाग खड़ी हुई। इसकी बीच तेंदुआ जाल फाड़कर भाग निकला। जाल से छूटने के बाद तेंदुआ हमलावर हो गया। उसने इलाके की एक महिला समेत तीन लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया।

इसकी सूचना पर टीम फिर से उसके पीछे दौड़ी। इस पर पलटवार करते हुए तेंदुए ने एक मीडिया कर्मी और रेस्क्यू टीम के सिपाही पर हमला कर दिया। गुडम्बा इंस्पेक्टर सतीश साहू का कहना है कि तेंदुए का लगातार पीछा किया जा रहा है। वह एक बाउंड्री के भीतर है। पकड़ने का प्रयास चल रहा है।

ठंड के मौसम में ही ठाकुरगंज में घुसा था तेंदुआ

करीब तीन साल पहले 13 जनवरी 2018 को ठाकुरगंज इलाके में तेंदुआ घुसा था। घनी आबादी में घुसने के कारण काफी दहशत फैल गई थी। इसी बीच अचानक तेंदुआ सेंट फ्रांसिस मूक बधिर स्कूल में घुस गया था, जहां बच्चे छात्रावास में रह रहे थे। बच्चों ने खुद को छात्रावास में कैद कर लिया था। छात्रावास में 60 बच्चे थे। तत्काल पुलिस को सूचना दी। वन विभाग के साथ प्राणि उद्यान की टीम ने करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद भी तेंदुआ नहीं मिला था।


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here