पेजर्स में हुए विस्फोट से दहला गया है लेबनान, जानिए क्या बोली घायल हुए ईरानी राजदूत की पत्नी

द लीडर हिंदी: मंगलवार को लेबनान में पेजर (कम्युनिकेशन डिवाइस) में धमाका हुआ है. इसके पीछे इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ बताया जा रहा है. वही ब्रिटिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मोसाद ने 5000 पेजर्स में विस्फोटक लगाए थे. मिली जानकारी के मुताबीक लेबनान में हुए सिलसिलेवार पेजर धमाकों में ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल हुए हैं.

जिस वक़्त ये धमाके हुए उस वक्त ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी लेबनान की राजधानी बेरूत में मौजूद थे.मोजतबा अमानी की पत्नी नरगिस क़ादरीन ने उनकी हालत के बारे में बताया है कि उनको मामूली चोटें आई हैं और वह अस्पताल में हैं जहां पर वह पूरी तरह से ठीक हैं.नरगिस क़ादरीन ने एक एक्स पोस्ट में लिखा,

मैं इस प्यार और दुआओं के लिए अपने देश के लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं. इस दुखद चरमपंथी घटना के वक़्त विदेश मंत्री ने हमारा पूरा साथ दिया और सहयोग किया.

मेरे पति का इलाज हो रहा है. उम्मीद है कि इसराइल को जल्द ही सज़ा मिलेगी.ईरान के विदेश मंत्री अब्बास आरागाची ने नरगिस क़ादरीन से फ़ोन पर बात की थी और मोजतबा अमानी का हाल-चाल लिया था.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.