उदयपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच चाकूबाजी की घटना में मारे गए छात्र का हुआ अंतिम संस्कार

द लीडर हिंदी : राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच चाकूबाजी की घटना में मारे गए मृतक छात्र देवराज का अंतिम संस्कार हो गया है. इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. देवराज के घर से लेकर मोक्षधाम तक कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई. देवराज ने सोमवार की देर रात को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.जिसके बाद प्रशासन ने आज सुबह 4:30 बजे देवराज का शव उनके परिजनों को सौंप दिया. लोगों की भारी भीड़ के बीच जब पिता और चचेरे भाई ने बेटे को मुखाग्नि दी तो माहौल गमगीन हो गया. बतादें तनाव को देखते हुए प्रशासन ने शहर में नेटबंदी की अवधि बढ़ा दी थी. वही अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की. और पूरे एरिया में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे.वही किशोर के घर से शवयात्रा निकली गई. जिसमें लोगों ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा देवराज का नाम रहेगा’ के नारे लगाए.

शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद
बतादें चाकूबाजी में घायल हुए 10वीं क्लास के छात्र देवराज की चार दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष के बाद सोमवार को मौत हो गई. छात्र की मौत के बाद शहर में तनाव फैल गया, जिसकी वजह से पुलिस ने धारा 144 लगाकर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.वही देवराज की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

अंतिम संस्कार की ड्रोन से निगरानी
वही शहर में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने यहां भारी जाब्ता तैनात कर दिया था. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अंतिम संस्कार की ड्रोन से निगरानी की गई. मोक्षधाम में भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी.

आज स्कूलों में छुट्टी
उदयपुर में तनाव की स्थिति बनी हुई है जिसे देखते हुए प्रशासन ने यहां स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी कर दी है. प्रशासन के लोग तथा समाज के नेताओं ने सभी से शांति की अपील की है.

कड़ी सुरक्षा के बीच देवराज का हुआ अंतिम संस्कार
आपको बताते चले कि देवराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह ले जाया गया था, जिसके बाद शव को परिवार को सौंपा दिया गया. मंगलवार सुबह छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया. यह घटना शुक्रवार को तब हुई थी सरकारी स्कूल में 10वीं क्लास के छात्र अयान शेख ने देवराज को चाकू घोंप दिया था, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया था.जिसने सोमवार को दमतोड़ दिया. इस घटना के बाद उदयपुर में सांप्रदायिक तनाव फैल गया और लोगों की भीड़ ने कारों में आग लगाकर पथराव किया.आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…