द लीडर हिंदी: बीजेपी के वरिष्ट नेता और राम मंदिर आंदोलन के अगुवा रहे लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च पुरस्कार ‘भारतरत्न’ से सम्मानित किया जाएगा.इस बात की घोषिणा शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. पीएम मोदी ने व्यक्तिगत रूप से लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात कर उनको बधाई दी
इसके बाद देशभर से उनका बधाईं और उनका अभिनंदन किया जा रहा है. वही राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने भी अभिनंदन करते हुए खेद जताने के साथ भाजपा की चुटकी लेते दिखाई दिये. उन्होंने कहा कि ‘भारतरत्न’ के लिए घोषित हुए दोनों नाम बहुत ही उचित हैं, लेकिन थोड़ी देर हुई.
लेकिन उचित चयन है. इन शब्दों का इस्तेमाल शरद पवार ने किया.वही शरद पवार ने इस दौरान कहा कि सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है और कानून हाथ में लेनेवाले आजाद घूम रहे हैं.
पुणे में मीडिया से बातचीत करते हुए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर और लालकृष्ण आडवाणी को ‘भारतरत्न’ घोषित किया गया है. दोनों के नाम बहुत उपयुक्त हैं. आडवाणी कई सालों तक देश की संसद में रहे. बीजेपी नेता, सांसद, मंत्री के तौर पर उन्होंने आदर्श कार्य कर रहे हैं.
थोड़ी देर हो गई, लेकिन सही विकल्प है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और लालकृष्ण आडवाणी कई सालों तक संसद में थे. वे कभी पराजित नहीं हुए, जब रथ यात्रा निकाली थी, तब एक बार मतभेद हो गया था. उन्हें सम्मान मिला है, अब वे इस पर संतोष व्यक्त करते हैं.उनकी पार्टी में क्या हुआ, इसकी गहराई में वह नहीं जाते.
भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने का ऐलान किया गया है. केंद्र सरकार ने लालकृष्ण आडवाणी को देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला किया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एक्स पर पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी है. पीएम मोदी ने बताया कि लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न से सम्मानित होंगे. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी की जमकर तारीफ भी की.तो वही शरद पवार ने इस घोषणा को अलग ही मोड दे दिया