नेपाल के नए प्रधानमंत्री बने केपी शर्मा ओली, पीएम मोदी ने बधाई देते हुए… कही दे ये बड़ी बात

0
47

द लीडर हिंदी : केपी शर्मा ओली चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केपी शर्मा ओली को नेपाल का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है. नेपाल की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता को रविवार को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”केपी शर्मा ओली जी को नेपाल का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई. भारत और नेपाल के संबंधों को और मज़बूत बनाने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं.

” “दोनों देशों के संबंधों के विस्तार से भारत और नेपाल के लोगों के बीच समृद्धि आएगी.”नेपाल में केपी शर्मा ओली की पार्टी यूनाइटेड मार्क्सवादी-लेनिनवादी ने शेरबहादुर देऊबा की नेपाली कांग्रेस के साथ नया गठबंधन बना लिया था. इससे पुष्प कमल दाहाल प्रचंड की पार्टी अल्पमत में आ गई थी. प्रधानमंत्री प्रचंड सदन में विश्वासमत हासिल नहीं कर पाए थे.नेपाल की 275 सदस्यों वाली प्रतिनिधि सभा में प्रचंड की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी सेंटर) के महज़ 32 सदस्य थे.

प्रचंड ने 2022 के नवंबर महीने में हुआ आम चुनाव नेपाली कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा था. नेपाली कांग्रेस चुनाव में 89 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.आपको बताते चले कि 72 साल के ओली पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ का स्थान लेंगे. हाल ही में वो शुक्रवार के प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत से हार गए थे, जिससे संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के मुताबीक नई सरकार का गठन हुआ.