जानिए क्यों साक्षी मलिक ने कहा- मै अपना पदक विनेश को दे देती?

0
29

द लीडर हिंदी: महिला पहलवान विनेश फोगाट के ओलंपिक फाइनल से बाहर होने के बाद प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी हो गया है. विनेश फोगाट को डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है.इसको लेकर रेसलर साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा है कि ‘मेरा दिल घबराया हुआ और परेशान है.’उन्होंने लिखा है कि विनेश ने जो किया है वह कल्पना से परे है. यह शायद इस ओलंपिक में किसी भारतीय एथलीट के साथ हुई सबसे विनाशकारी घटना है.मलिक ने कहा है कि हम सोच भी नहीं सकते हैं कि वह किस दौर से गुज़र रही होंगी. अगर ऐसा संभव होता, तो मैं अपना पदक विनेश को दे देती.

विनेश फोगाट के बाहर होने पर उनके ताऊ महावीर फोगाट ने कहा है कि मेरे पास कहने के लिए कुछ बचा ही नहीं है. विनेश के अयोग्य घोषित होने से देश की मेडल की आस टूट गई है.महावीर फोगाट ने कहा है कि ‘मैं तो मां-बाप हूं मुझे तो दुख है ही लेकिन पूरे हिंदुस्तान को दुख है.’उन्होंने कहा कि मेरी बजरंग और संगीता से बात हुई थी करीब 150 ग्राम वजन ज्यादा था. इस कारण से विनेश को अयोग्य करार दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर कुछ कर सकती है तो सरकार ही कर सकती है.https://theleaderhindi.com/vinesh-kept-doing-exercises-all-night-to-lose-weight-even-cut-her-hair-and-nails/