जानिए आखिर क्यों मुंबई के मीरा रोड में अर्धसैनिक बल तैनात किये गए

द लीडर हिंदी : 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. कयास लगाए जा रहे थे कि देश के किसी राज्म में कही आहिंसा की स्थित ना बन जाए. लेकिन अयोध्या से लेकर पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था काफी तगड़ी रही. जहां एक तरफ प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ. वही महाराष्ट्र मुंबई के मीरा रोड तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां पुलिस दल को कई गुना बढ़ा दिया गया है.

बतादें 21 जनवरी को यहां हिंसा की खबर मिली थी. उस पर सरकार ने आनन-फानन में अर्धसैनिक बल की बड़े पैमाने पर तैनाती कर दी है, जिसे देखकर लोगों का अंदेशा है कि अंदरखाने कुछ गड़बड़ जरूर है जिसे सरकार और प्रशासन जनता से छिपा रहे हैं.

सोमवार को इस घटना को दोहराए जाने के बाद मंगलवार सुबह से अर्धसैनिक बल को तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही मीरा-भायंदर पुलिस ने पूरे इलाके में मार्च किया और दंगाइयों को सख्त चेतावनी दी. मंगलवार शाम को दंगाइयों के अवैध निर्माणों पर मनपा द्वारा बुलडोजर चलाया गया.

बता दें कि अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर का उद्घाटन और मूर्ति स्थापना की गई.इसी मौके पर मीरारोड और भायंदर में रैली निकाली गई. रैली रविवार रात करीब 10.30 बजे नया नगर के हैदरी चौक से गुजरते ही नारे लगाए जाने पर कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया.

हमलावरों ने जुलूस में शामिल लोगों के साथ मारपीट की और उनके वाहनों को तोड़-फोड़ डाला. इस हमले में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि करीब बीस लोगों को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. नया नगर पुलिस ने दंगा करने, समाज में विद्वेष पैदा करने और हत्या के प्रयास जैसी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

क्या पहले से थी हमले की तैयारी
इस हमले में घायल ने बताया कि रात को वे पत्नी सोनी जैसवाल के साथ बाहर घूमने गए थे. वहां से लौटते समय हमारी कार पर हमला किया गया और कार में लगे झंडे को तोड़कर नीचे फेंककर अपमान किया गया. इसके बाद यह दंगा पूरे इलाके में फैल गया.

हाथों में डंडे, चाकू और तलवार लिए युवक अन्य गाड़ियों पर भी हमला करने लगे. इस दौरान उनकी पत्नी पर भी हमला किया गया. उन पर भी चाकू से हमला किया गया. किसी तरह वे बचकर निकले और अस्पताल पहुंचे.

जानिए क्या शहर की स्थिती खराब है
मंगलवार को शहर में दो दिनों से शुरू दंगे को देखते हुए शहर में अर्धसैनिक बल और पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. अर्धसैनिक बल और पुलिस की तरफ से शहर भर में मार्च किया गया. इस दौरान दंगाइयों को चेतावनी दी गई है कि किसी भी तरह से माहौल खराब किए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लगभग 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
नया नगर में रैली पर किए गए हमले के बाद शहर भर में दंगा जैसा माहौल रहा. इस मामले में पुलिस ने लगभग 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इसके साथ ही मंगलवार शाम को नया नगर के हैदरी चौक पर किए गए अतिक्रमण पर मनपा की ओर से बुलडोजर चलाया गया. सूत्रों की मानें तो यह अतिक्रमण इस दंगे में शामिल कुछ लोगों द्वारा किए जाने की बात कही जा रही रही है.

मीरा-भायंदर में हुए इस बवाल पर लोग बात करने से कतराते हुए घटना से अनजान बन रहे थे. लोग दुकानों पर इस विषय पर आपस में सुगबुगाहट करते तो जरूर दिखाई दे रहे थे, लेकिन लोग किसी भी विषय पर कुछ कहने से साफ इनकार कर रहे थे.

बता दें कि 22 जनवरी, सोमवार को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. इस खुशी का जश्न देश से लेकर विदेशों तक देखने को मिला, वहीं मुंबई के मीरा-भायंदर में भी लोगों ने अपनी कार और बाइक पर भगवान श्रीराम के नाम का झंडा लगाकर धर्म यात्रा निकाली थी और जय श्रीराम के नारे भी लगाए थे. इस धर्म यात्रा के दौरान मीरा-भायंदर में दो गुट समुदायों के बीच बवाल मच गया.

वही सनातन धर्म यात्रा निकालने वाले लोगों का कहना था कि वे शांतिपूर्वक धर्म ध्वजा लेकर निकले थे. मीरा-भायंदर में गुजरते समय अचानक कुछ समुदाय विशेष के लोग यात्रा के बीच लाठी-डंडे लेकर आ गए और उन्होंने कारों पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने धर्म ध्वज भी फाड़ दिए और गाड़ियों की तोड़फोड़ की. वहीं इस हंगामे का कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…