जानिए किसने कहा- “सीएम अपनी नहीं बल्कि पद की तौहीन कर रहे हैं.”

द लीडर हिंदी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना में जेपी गंगा पथ का काम समय पर पूरा करने को लेकर वरिष्ठ अधिकारी से कहा था, “कहिए तो हम आपके पैर छू लेते हैं.इस साल करवा दीजिए.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.अब इस बयान पर जमकर राजनीति शुरू हो गई है.राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना.तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “अगर कोई अधिकारी या ठेकेदार ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन एवं निष्पादन नहीं करता है तो उस पर नियमानुसार कारवाई होनी चाहिए ना की उनके सामने हाथ जोड़ पैरों में पड़ गिड़गिड़ाना चाहिए.

“उन्होंने लिखा, “सीएम अपनी नहीं बल्कि पद की तौहीन कर रहे हैं.”लालू प्रसाद यादव की बेटी और आरजेडी की नेता रोहिणी आचार्य ने भी ‘बिहार प्रशासन की बेबसी’ पर तंज किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “बेबसी और शासन-प्रशासन पर कमज़ोर पकड़ का आलम तो कुछ ऐसा है कि पैर छूने और पकड़ने की नौबत आ गई है.

“वही ”नीतीश कुमार के इस बयान पर कांग्रेस ने भी उनपर सवाल खड़े किए हैं.भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “नीतीश कुमार जनता ने मुख्यमंत्री बनाया है और वो पैर छूने की बात करते हैं, यह शर्म की बात है.” उन्होंने कहा, “बिहार में अधिकारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है मुख्यमंत्री को अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए, पैर नहीं छूना चाहिए.’

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.